सीएम धामी का हुआ भव्य स्वागत 1 उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के विवाद सुलझाने पर सीएम धामी का राजधानी देहरादून में भव्य स्वागत किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून पुलिस लाइन में पहुंचे और वहां पर उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे। उत्तराखंड बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन ग्राउंड में पहुंचकर सीएम का स्वागत किया। जुलूस की शक्ल में एक रैली भी निकाली गई और यह रैली देहरादून पुलिस लाइन से सीधे सीएम आवास तक पहुंची। 2 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मणेगांव तिराहा, पिथौरागढ़ में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए हवलदार कुंदन सिंह खड़ायत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार जनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे। 3 भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद मसूरी को 25 से 50 हजार की जनसंख्या वाले शहर में संपूर्ण भारत में 91 और उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त हुआ है इस क्रम में मसूरी को पारितोषिक राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे कि शहर की स्वच्छता मैं और बेहतरीन कार्य हो सके 4 देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा सरकार से आम आदमी पार्टी मांग करती है की देवस्थानम बोर्ड को तुरंत सरकार भंग करे आम आदमी पार्टी पंडा पुरोहित और हक हकूक धारियों के साथ है और उनका समर्थन लगातार पार्टी ने किया है 5 नेताप्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा सरकार परिसम्पत्तियों पर स्वेत पत्र जारी करे। परिसम्पत्तियों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ सयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए यूपी उत्तराखंड के बीच हुए परिसंपत्तियों पर हुई बैठक पर सवाल खड़ा किया है। हरीश रावत ने कहा त्रिवेंद्र सरकार कर साथ हुई बैठक के बाद भी भाजपा सरकार ने यही कहा था आज सरकार ने यूपी के सामने समर्पण कर दिया है। हमारे अधिकारो को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने यूपी को दे दिया है। परिस्थितियों के मामले को लेकर कांग्रेस कोर्ट जायेगी । इसके लिये हम रणनीति तैयार कर रहे है। 6 जहां किसान तीन कृषि बिल के वापसी की लगातार मांग कर रहे थे और धरना प्रदर्शन रैली के माध्यम से सरकार को चेताने की कोशिश कर रहे थे वही कल केंद्र सरकार ने कृषि बिल वापसी की घोषणा कर दी, जिसके बाद किसानों में जश्न का माहौल है। इसी को लेकर डोईवाला में भी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने डोईवाला नगर क्षेत्र में रैली निकाली व मिठाई का वितरण कर जश्न मनाया।