Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Nov-2021

उत्तराखंड और यूपी में परिसंपत्तियों का विवाद सुलझा 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने यूपी दौरे के बाद अब उत्तराखंड वापस आ गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परिसंपत्तियों के विवाद का हल निकालने पर आभार जताया है। सीएम धामी ने कहा कि परिसंपत्तियों के बंटवारे के मामले 21 साल से चल रहे थे उन सभी का अब हल निकाल लिया गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम एवं वन विकास निगम के लिए लखनऊ में परिसंपत्तियों के बटवारे को लेकर हुई बैठक काफी सकारात्मक रही है। बैठक में उत्तराखंड को परिवहन निगम की परिसंपत्तियों के बटवारे के एवज में 205 करोड़ रुपये देने पर सहमति बनी है। वहीं, वन विकास निगम को भी 90 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई गई है। ये धनराशि इन दोनों निगमों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में मददगार होगी। 2 प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नखुडा में साक्षी फाउंडेशन के आध्यात्मिक गुरु प्रेम सुगंध जी से उनके साधना केंद्र पर जाकर शिष्टाचार भेंट की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करने के बाद पुष्कर धामी का आगमन चम्पावत के खारही में बाबा पुष्प सुगंध के आश्रम में हुआ। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी माननीय मुखमंत्री को सौंपे। 3 केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसा है। हरीश रावत ने कहा कि सारा देश, सारा जनमानस तीन काले कानून बता रहा था। जिसे किसान विरोधी कानून के रूप में सारा विश्व जान रहा था। अंततोगत्वा किसानों की जीत हुई है, उन शहीद किसानों की आत्मा की जीत हुई है जिन्होंने काले कानूनों के विरोध में अपना जीवन न्योछावर कर दिया है। सरकार ने काले कानूनों को वापस लिया है यह यह किसानों की एकजुटता और उनके आंदोलन की जीत है। 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीनों कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किया है। पीएम मोदी के इस फैसले को लेकर हर जगह अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की भावनाओं का सम्मान किया है। उनका कहना है कि किसान कानूनों को कितना समझ पाए कितना नहीं समझ पाए, लेकिन ऐसा लगता है वो समझ नहीं पाए। 5 उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाएगा. शुक्रवार को जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र भराड़ीसैंण (ठींतंकपेंपद) में 7 और 8 दिसंबर को होगा. पहले सरकार ने सत्र के लिए 28 और 29 दिसंबर की तारीख तय की थी. 6 आज शुक्रवार को हो रहे कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान पर धर्मनगरी हरिद्वार में बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे हैं। यहां तड़के से ही पवित्र स्नान का दौर जारी है। इसी क्रम में ऋषिकेश और राज्य के अन्य क्षेत्रों में मौजूद नदियों में भी तड़के से ही स्नान का दौर जारी है। हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं। 7 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर उत्तराखंड कांग्रेस ने मातृशक्ति सम्मान दिवस मनाया। उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में जिला, महानगर , ब्लाक , नगर मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस ने इंदिरा प्रियदर्शनी शौर्य प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया ।कार्यक्रम में कांग्रेस की तमाम वरिष्ठ महिला नेत्रियां और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। वहीं इस अवसर पर तमाम कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। 8 पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वापस लिए गए कृषि कानूनों के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस सूरत सिंह नेगी ने बताया की देश का अन्नदाता पिछले 13 महीने से जो लड़ाई लड़ रहा था आज उसकी जीत हुई है हमारे नेता राहुल गांधी जी ने भी मजबूती के साथ देश के अन्नदाताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे साथ ही उन्होंने कहा की हम तो शुरू से ही कहते आ रहे थे की यह काले कानून हैं इनके लागू नहीं होने से किसानों का नुकसान होना तय था उन्होंने कहा की ये किसानों की जीत है हमारी जीत है साथ ही पूरे देश की जीत आज हुई है ।