MP में Amazon पर कार्रवाही करेगी Shivraj सरकार मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब अमेजन और ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली कंपनियों पर नकेल कसने की तैयारी में है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों के लिए पॉलिसी बनायी जाएगी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेशमें बीते दिनों ऑनलाइन होम डिलीवरी गांजा सप्लाई होने की जानकारी सामने आई थी। ऑनलाइन कंपनियों से गांजा की होम डिलीवरी के मामले पर जवाब मांगा गया है. यदि ऑनलाइन कंपनियां सहयोग नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. सरकार अपने स्तर पर कानूनी कार्रवाई करेगी. जबलपुर में चायनीज चाकू पर रोक जबलपुर में अब चायनीज चाकू की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने जबलपुर के पिन कोड के आगे अपनी वेबसाइट पर डिलीवरी नहीं का टैग दर्शाया है। दरअसल, जिले में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एसपी जबलपुर की ओर से एसपी सिटी रोहित काशवानी ने कंपनी को नोटिस जारी करते हुए हिदायत दी थी। शिवराज के निर्देश, लगाए गो टैक्स गो संरक्षण के लिए शिवराज सरकार गाय टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को मध्य प्रदेश गो-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की समीक्षा बैठक के दाैरान अफसरों को निर्देश दिए कि गो-ग्रास के लिए टैक्स लगाने की योजना बनाएं। शिवराज सरकार को झटका मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर की बेंच से सरकार को झटका लगा है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती में 27% आरक्षण देने के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। आदेश में कहा है कि 14% से अधिक ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया जा सकता। उज्जैन में लगा गधो का मेला उज्जैन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गधों का मेला लगा है। मेले में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा कंगना और आर्यन नाम के गधे की जोड़ी की रही। ये जोड़ी 34 हजार रुपए में बिकी। इसके अलावा वैक्सीन नाम का गधा भी 14 हजार रुपए में बिका। चीफ जस्टिस महाकालेश्वर की भस्मारती में हुए शामिल सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमना शुक्रवार की सुबह महाकालेश्वर की भस्मारती में शामिल हुए। वे सुबह 4 बजे परिवार के साथ मंदिर पहुंच गए थे। आरती के बाद उन्होंने रुद्राभिषेक किया। वे महाकाल मंदिर परिसर में सुबह 4 से 6.30 बजे तक ढाई घंटे रुके।