Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Nov-2021

शराब लेने से पहले लगवाने होंगे इंजेक्शन ! खंडवा में वैक्सीन नहीं तो शराब नहीं मध्यप्रदेश के खंडवा में आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया कि वैक्सीन के दोनों डोज लगे ग्राहक को ही शराब बेची जाएगी। ग्राहक को सर्टिफिकेट दिखाना भी जरूरी नहीं होगा, बस हां कहने पर शराब दे दी जाएगी। आदेश के पीछे जिला आबकारी अधिकारी का तर्क है कि, शराब पीने वाला झूठ नहीं बोलता, 25 साल की नौकरी का तर्जुबा है। हो सकता है बार-बार टोकने से ग्राहक को शर्म आए और वह वैक्सीन लगवा लें। इंदौर में दिनदहाड़े डाका: इंदौर के भंवरकुआं इलाके में दिनदहाड़े डकैती पड़ी है। भोलाराम उस्ताद मार्ग पर पं. जयप्रकाश वैष्णव के घर गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे 5-6 डकैत घुस गए। मां, दो बेटियों और दो नौकरानियों को एक कमरे में बंधक बनाकर 1.50 लाख का कैश ले गए। बड़ी बेटी को गनपॉइंट पर लिए रहे। भोपाल के डॉक्टर और उनकी पत्नी संक्रमित मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को 7 नए केस आए हैं। भोपाल-इंदौर में 2 पॉजिटिव मिले हैं। ग्वालियर, होशंगाबाद और जबलपुर में 1-1 पॉजिटिव मिला है। पिछले पांच दिन में भोपाल में सबसे ज्यादा 16 पॉजिटिव मिले हैं। यहां जेपी अस्पताल के एक रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर और उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से जेपी अस्पताल प्रबंधन 11 नवंबर से 13 नवंबर के बीच सोनोग्राफी कराने आई 150 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को कोरोना की जांच कराने के लिए कॉल कर कह रहा है। ग्वालियर में जिंदा जली महिला गोले का मंदिर इलाके के द लिगेसी प्लाजा में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। हादसे में महिला जिंदा जल गई। फ्लैट के लोगों ने धुआं निकलता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद तलाशी ली गई। अंदर महिला का झुलसा शव मिला। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। महिला बिहार की रहने वाली थी। MP में टूरिस्ट स्पॉट की कमान महिलाओं के हाथ मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर तिलक और फूल माला पहनाने से लेकर ऑटो, टैक्सी और गाइड की भूमिका में अब सिर्फ महिलाएं ही नजर आएंगी। मध्यप्रदेश को महिला पर्यटकों की सुरक्षा को विशेष ध्यान में रखते हुए MP टूरिज्म विभाग करीब 10 हजार स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर देने जा रहा है। 22 फीट गहरे डैम में चार भाई-बहन डूबे बैतूल जिले के पाढर में डैम में नहाने गए चार भाई-बहन डूब गए। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं। गुरुवार दोपहर पाढर के रहने वाले निखिल धौलपुरी पुत्र , प्रतीक धौलपुरी, आयशा , कशिश डैम पर नहाने गए थे। इनमें निखिल और प्रतीक सगे भाई है। वहीं, कशिश इनके मामा की और आयशा मौसी की बेटियां थीं। चारों डैम में नहाने चले गए। इस बात का घर में किसी को भी पता नहीं था। डेंगू के 24 घंटे में 76 नए केस ग्वालियर में मंगलवार को डेंगू का एक भी केस नहीं मिला था, लेकिन बुधवार रात आई रिपोर्ट में 76 नए केस मिले हैं। इनमें से 71 ग्वालियर के मरीज हैं। हैरत की बात यह है कि 71 में से 60 मरीजों की उम्र 18 साल से कम है। अब डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 2224 हो गई है। MP में बदला मौसम का मिजाज अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मध्यप्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है। बादल छाने से दिन का पारा सामान्य तापमान ( 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास) ने थोड़ा नीचे चला गया, जबकि रात के सामान्य तापमान (13 डिग्री सेल्सियस) में 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो गई। अब हबीबगंज थाने का बदलेगा नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गोंड रानी कमलापति के नाम पर होने के बाद अब हबीबगंज थाने का नाम भी बदला जाएगा। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस थाने का नाम बदलने का प्रस्ताव आया है, विचार कर निर्णय लिया जाएगा। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि कॉमेडियन वीरदास को मध्यप्रदेश में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी।