Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Nov-2021

दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई और माल जप्त    सीहोर जिलें के तहसील मुख्यालय आष्टा और ग्रामीण अंचल में पापुलर ब्रांडों की हुबहु नाम से  नकल लंबे समय से चल रही थी जिससे उपभोक्ता धोखा धङी के शिकार हो रहे थे  कुछ  व्यापारी अधिक मुनाफा कमाने की दौड़  में लगे हुए थे । शिकायत मिलने पर एक किराना दुकान पर बुधवार को अचानक टीम के  कार्यवाही करने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। जानकारी अनुसार आष्टा तहसील मुख्यालय के कन्नौद रोड स्थित दुकानदार के यहां छापामार कार्यवाही के तहत कार्यवाही दूकान से कृति की जगह श्री कीर्ति कंपनी के नाम से बेचे जा रहे तैल की कैन को जब्त किया है।