Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Nov-2021

उत्तराखंड आपदा का हुआ आकलन 1 उत्तराखंड में अक्टूबर महीने में भारी बारिश से आपदा में 900 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन किया गया है। पिछले दिनों भारत सरकार के इंटर मिनिस्ट्रियल कोआर्डिनेशन टीम ने विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे किया था । आपदा सचिव एस ए मुरुगेशन ने बताया कि केंद्र की टीम ने पिछले हफ्ते आकर मौके का मुआयना किया उसके बाद राज्य सरकार की ओर से हमने अपनी रिपोर्ट केंद्र को दी । केंद्र सरकार की ओर से आपदा राहत फंड फिक्स है औए 14 विभागों की ओर से 900 करोड़ और एसडीआरएफ की ओर से 400 करोड़ के नुकसान का डिटेल बनाकर रिपोर्ट दे दी है। 2 आज रुड़की के खानपुर विधानसभा में पूर्व भाजपा राज्यमंत्री एवं आयकर व औद्योगिक सलाहकार संजय ठाकुर के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया... संजय ठाकुर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और उन्होंने कहा हमें सिर्फ और सिर्फ भाजपा के लिए कार्य करना है और एक होकर 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 70 की 70 विधानसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहरा एक रिकॉर्ड कायम करना है 3 बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर बाजार से पहले श्रीयंत्र टापू के पास एक कार अलकनंदा में समा गई। घटना गुरुवार सुबह की है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। कार में सवार एक व्यक्ति को तत्काल नदी से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती ‌कराया गया। वहीं पुलिस टीम ने र‌ाफ्टिंग की मदद से नदी से कार बाहर निकाली जिसमें एक युवक का शव भी बरामद हुआ है। 4 कांग्रेस ने पुर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में डोईवाला में पदयात्रा निकाली,,, जहां हरीश रावत ने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि आज महंगाई की मार से हर घर त्रस्त है ....बेरोजगारी चरम पर है... जिससे नौजवानों में भारी आक्रोश है.. किसान पिट रहा है सरकार उसकी मदद करने को तैयार नहीं है ..गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ है ..यह सब ऐसे मुद्दे हैं जिनके लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है यहां आज 16 वी पद यात्रा है और ये निरंतर जारी रहेगी ... 5 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी ने भी अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है, लगातार आप पार्टी के नेता उत्तराखंड दौरे करते नजर आ रहे हैं, आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने बताया है कि मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी 21 नवंबर को हरिद्वार आयेंगे .. साथ ही हरिद्वार आकर अपनी पार्टी के रोड शो में शामिल होंगे... 6 मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्राओं द्वारा लोगों को मतदाता पहचान पत्र और मतदान करने की अपील की गई