Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Nov-2021

1 जबलपुर पुलिस ने रविवार को ट्रक चालक ओम प्रकाश यादव हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है ओम प्रकाश की हत्या इसलिए कि गई थी कि वह न सिर्फ अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था बल्कि घर खर्च के लिए पैसे भी नही देता था कुंडम थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी-सास-साडू भाई,जेठानी सहित 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया है........ 2 हमीदिया अस्पताल में आगजनी की घटना में 17 से बच्चों की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। नागरिक उपभोक्ता मंच की ओर से लगाई गई याचिका में सतना, जबलपुर और अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल के हादसे को आधार बनाया गया है। याचिका में कहा गया है कि लगातार हो रहे हादसे आपराधिक लापरवाही प्रमाणित हो रही है। 3 जबलपुर शहर के लोडैगंज थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक महिला को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि उक्त महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का कार्य करती है जिसे मौका ए वारदात पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। 4 जबलपुर की निजी अस्पताल में किस तरीके से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक 13 साल की बच्ची के परिजनों को यह पता चला कि उपचार के दौरान हुई उनकी बच्ची की मौत का कारण कोई और नहीं बल्कि एक अप्रशिक्षित डॉक्टर है मामले का खुलासा होने के बाद अस्पताल के संचालक डॉ राजीव जैन पर गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है 5 गुरु नानक देवजी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के गुरुद्वारे में आज प्रभातफेरी निकाली गई। गुरु नानक साहब की जन्म उत्सव को लेकर स्थानीय गुरुद्वारे में खासी तैयारियां की गई है। इसी क्रम में प्रभात फेरी के साथ ही विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी गुरुद्वारे परिसर में हो रहा है।प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे में भजन संकीर्तन और लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया गया।