अब हेरीटेज होगी MP की शराब ! MP की ताड़ी और महुआ को मिलेगा हेरीटेज का दर्जा 1 प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि गोवा की फैनी की तरह ही ताड़ी और महुआ को मध्य प्रदेश में हेरिटेज शराब का दर्जा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शराब बेचकर आदिवासी लाखों रुपये कमा सकते हैं. 2 मध्यप्रदेश सरकार अब बकरी का दूध बेचेगी मध्य प्रदेश का सहकारी दुग्ध संघ नया प्रोडक्ट लेकर बाजार में उतर आया है. संघ अब बकरी का दूध भी बेचेगा. सांची के ब्रांड नेम से बकरी का दूध बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. लोग जगह-जगह बने सांची पार्लर से बोतल बंद रेडी टू ड्रिंक बकरी का दूध खरीद सकते हैं. 3 गुना में गाय के शवों से अमानवीयता गुना के कुंभराज इलाके में मृत गायों को अमानवीय तरीके से नगर परिषद के ट्रैक्टर के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटा गया। इस घटना का VIDEO भी सामने आया है। VIDEO में 3 मृत गायों को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटा जा रहा है। जैसे ही मामला सामने आया तो नगर परिषद कुंभराज के अधिकारी हरकत में आ गए और एक कर्मचारी को नोटिस जारी कर दिया। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है। 4 MP में होगी नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप MP में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप होगी। इसमें देश के कई स्टेट से करीब 5 हजार शूटर हिस्सा लेंगे। वे भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में जौहर दिखाएंगे। मप्र सरकार सभी व्यवस्था करेगी। 5 एशिया की प्रथम महिला ट्रक ड्राइवर पार्वती आर्य का निधन मंदसौर में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और एशिया की प्रथम महिला ट्रक ड्राइवर सुश्री पार्वती आर्य का बुधवार को निधन हो गया। वे 64 वर्ष की थीं। उन्हें राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया है। वे पिछले कुछ दिनाें से बीमार थीं। वह जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। 6 MP में कोरोना से लगे सभी प्रतिबंध खत्म मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण लगे सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इसके निर्देश दिए हैं। अभी तक यह 300 लोगों को ही बुलाने की अनुमति थी। अब कितने भी मेहमान बुला सकते हैं। इसके साथ ही मेलों पर लगी रोक भी हट जाएगी। वहीं, नाइट कर्फ्यू भी नहीं रहेगा। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योग सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब अब 100% क्षमता से खुल सकेंगे। 19 नवंबर को खजुराहो आएंगे PM मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को दोपहर बाद ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो पहुंचेंगे। यहां उनकी अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मोदी यहां सिर्फ 5 मिनिट रुक कर झांसी जाएंगे। वहां वे एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल के पहले प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे और अटल एकता पार्क का लोकार्पण करेंगे। खाद के लिए फूटा गुस्सा, शिवपुरी में खाद की समस्या दिन व दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। हालात यह हो गए हैं कि खाद के लिए आंदोलन कर रहे किसान अब खाद के लिए एक-दूसरे को मारने-पीटने पर उतारू हो गए हैं। ऐसा ही नजारा मंगलवार को खाद गोदाम में नजर आया। यहां पर एक महिला ने खाद के लिए खड़े युवक पर चप्पल बरसा दी। इंदौर में ऑनलाइन सेक्स रैकेट इंदौर पुलिस ने हाईटेक सेक्स रैकेट को पकड़ा है। इसे बाकायदा वेबसाइट बनाकर चलाया जा रहा था। पुलिस ने मंगलवार को स्कीम-114 से गुरुग्राम और रायसेन की दो युवतियों समेत सात लोगों को पकड़ा है। शहर के कुछ कारोबारी और बिल्डर के भी इस रैकेट जुड़े होने की बात सामने आ रही है।