Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Nov-2021

सीएम धामी ने किया अपणि सरकार पोर्टल का शुभारंभ 1 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस की संकल्पना को साकार करने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से कदम बढ़ाए हैं. इसके लिए अपणि सरकार पोर्टल को उत्तराखंड सरकार और उन्नति पोर्टल के माध्यम से राज्यवासियों को 9 विभागों की 75 सेवाओं का घर बैठे लाभ मिलेगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपणि सरकार पोर्टल का शुभारंभ किया साथ ही अपणि सरकार व उन्नति पोर्टल के माध्यम से जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र आय प्रमाणपत्र, आदी सेवाओं का लाभ राज्यवासियों मिलेगा.राज्यवासियों अपणि सरकार पोर्टल में आवेदन करेंगे और उन्हें तय अवधि के अन्दर सेवाएं उपलब्ध होंगी. 2 उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर गुरुवार 18 नवंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बैठक होगी। इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ विश्वविद्यालय के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। 3 ग्रामीण परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह लगातार कार्य कर रहे हैं। ओर सरकार ग्रामीणों की आजीविका में वृद्धि करने के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के रानीपोखरी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रेबन मिशन योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से उत्तरा स्टेट एंपोरियम हाट बनकर तैयार की गई है, जिसका आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ओर मंत्री सभी यतिस्वरानंद स्वामी व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकार्पण किया। 4 उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा किसान संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया इस यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि आप पार्टी के पंजाब प्रमुख एवं लोकसभा सांसद भगवंत मान के ऊधम सिंह नगर पहुंचे। यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि उत्तराखंड मे अगर हमारी सरकार बनी तो 90 दिन के अन्दर पुरानी बंद चीनी मिलों को बहाल करेगें, और गन्ने की कीमत चार सौ रुपये प्रति कुंतल कर देगें एवं 15 दिन के अन्दर ही किसानों को गन्ने का पेमेंट दे देगें। 5 मंगलवार से निदेशालय सैनिक कल्याण विभाग में पूर्व सैनिक कर्मचारी संगठन सैनिक कल्याण उत्तराखंड के बैनर तले सैन्य कार्मिक 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर है आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित कांग्रेसियो ने धरना दे रहे सैन्य कार्मिकों का समर्थन किया । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सैन्य कार्मिकों की मांगे जायज है इनकी मांगों को सरकार को पूरा करना चाहिए। 6 किसानों का उत्पीड़न और गन्ना बकाया भुगतान को लेकर सैकड़ो काग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली, इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, वही हरीश रावत राज्य सरकार पर जमकर बरसे, रावत ने कहा कि सरकार तमाम मोर्चो पर फेल साबित हुई है, इस सरकार में किसान परेशान है, अपने हक हुकूक के लिए सड़को पर रातें गुजारने को मजबूर हो रहा है लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद से जागने को तैयार नही है। उन्होंने बढ़ती महंगाई, गन्ना बकाया भुगतान और किसानों के उत्पीड़न को लेकर सरकार पर हमला बोला।