चाइल्ड पोर्नोग्राफी की MP में दस्तक चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में डबरा पहुंची CBI टीम बाल शोषण के मामले में सीबीआई ने आज मंगलवार को देशभर में छापेमारी की। CBI की टीम ने 14 राज्यों में एक साथ छापेमारी की इसी कड़ी में डबरा के बड़ी अकबई गांव में सीबीआई ने दबिश दी। CBI की टीम ग्वालियर जिले के डबरा के बड़ी अकबई गांव में रहने वाले राहुल राणा के घर पहुंची और छानबीन की। सागर में बस-ट्रक में टक्कर सागर के कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में सागर-बंडा मार्ग पर यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। दुर्घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सूचना पर एंबुलेंस और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जा रहा है। MP में विमानन कंपनियों को राहत मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल पर लोगों को राहत देने के बाद अब विमानन कंपनियों को भी बड़ी राहत दी है। भोपाल और इंदौर में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी विमान ईंधन पर वैट 25 से घटाकर 4% कर दिया है। यह निर्णय 16 नंवबर को शिवराज कैबिनेट ने लिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना को भी मंजूरी दी गई है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 नंवबर को मप्र के स्थापना दिवस के अवसर पर की थी। अंबाला सेंट्रल जेल की मिट्टी से गोडसे की मूर्ति बनाएगी हिंदू महासभा .हिंदू महासभा फिर नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) के कारण चर्चा में है. उसने ऐलान किया है कि वो अंबाला सेंट्रल जेल से लायी गयी मिट्टी से नाथूराम गोडसे की प्रतिमा बनाएगी. महासभा के कार्यकर्ता पिछले हफ्ते अंबाला (Ambala) गए थे. वहां की जेल से ये मिट्टी लाए थे. एनजीटी में अवमानना याचिका दायर एनजीटी के निर्देश के बाद भी मध्यप्रदेश में दीपावली के दिन जमकर पटाखों को फोड़ा गया जिसमें की एनटीजी के दिशा-निर्देशों का पालन नही किया गया जिसको लेकर चुनौती दी गई है, एनजीटी यानि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की भोपाल बैंच में इस मामले पर अवमानना याचिका दायर की गई है इसमे अधिकारियों से पर्यावरण क्षतिपूर्ति मुआवज़ा वसूलने की भी मांग की गई है। 28 घंटे में आने वाला है पश्चिमी विक्षोभ उत्तर की ओर से आ रही सर्दी हवाओं से मौसम में तेजी से कमी आ रही है, पिछले तीन दिनों से लगातार तापमान के लुढ़कने से दिन और रात का पारा नीचे आ गया है। इसके चलते बीते आठ सालों में सोमवार का दिन और रात सबसे ठंडी रही।