Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Nov-2021

शहरी विकास के मुददों जल्द हल करें 1 प्रदेश के नगर विकास तथा आवास मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित सभा कक्ष में उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरणध्परिषद की बोर्ड बैठक से सम्बन्धित विषय पर समीक्षा बैठक की गई साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजनाए पार्किंग एव सड़क इत्यादि विषय के शिथिलीकरण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये गये है। 2 झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के एक बार फिर बोल बिगड़े हैं। एक कार्यक्रम के दौरान विधायक देशराज कर्णवाल उस वक्त भड़क उठे जब उनसे एक पत्रकार ने सवाल कर लिया कि इस बार विधानसभा चुनाव में आपका टिकट कटने के चर्चे हो रहे है तो वह भड़क उठे और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बोले कि जो कुत्ते ये भौंक रहे हैं उन्हें वो जवाब देंगे। इतना ही नही उन्होंने इस भाषा का प्रयोग एक या दो बार नही बल्कि कई बार कर डालाण्ण् 3 दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। मनीष सिसोदिया ने राजधानी देहरादून में देवभूमि डायलॉग कार्यक्रम में उत्तराखंड के व्यापारियों के साथ कई महत्त्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा की। राज्य में व्यापार की संभावनाओं पर मंथन किया और व्यापारियों की समस्याओं पर बातचीत की। मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर कहा की उत्तराखंड में व्यापार की बेहद संभावनाएं है लेकिन यहा की सरकारो ने कभी व्यापारियों के बारे नहीं सोचा। 4 क्रिकेट में भविष्य ढूंढ रहे उत्तराखंड के खिलाड़ियों के अच्छी खबर सामने आई है उत्तराखंड क्रिकेटर शाश्वत डंगवाल का टीम इंडिया की अंडर.19 टीम में चयन किया गया है देहरादून के एक निजी होटल में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी 5 2022 चुनाव को लेकर कॉन्ग्रेस फिलहाल पूरे जोर शोर से तैयारी में जुटी है वही हरिद्वार की सबसे अहम सीट माने जाने वाली हरिद्वार विधानसभा और रानीपुर विधानसभा की चुनाव पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल हरिद्वार के वेंकट हॉल में महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम में पहुंची जहां उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है 6 थानों गांव के ग्रामीण पिछले 8 दिनों से अस्पताल उच्च करण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के अस्पताल को एम्स के सुपुर्द कर दिया गया लेकिन यहां व्यवस्थाओं के अभाव में यह हॉस्पिटल दम तोड़ता नजर आ रहा है जिसको लेकर ग्रामीण पिछले कई सालों से उच्चीकरण की मांग कर रहे हैं धरना स्थल पर पहुंचे डोईवाला विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जब धरना स्थल पर पहुंचे तो लोगों को उम्मीद की एक किरण नजर आई उन्होंने कहा लोगों की मांग जायज है पर यह मामला प्लानिंग कमीशन का है साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि भारत सरकार से इस अस्पताल के उच्चीकरण की बात की जाएगी ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।