MP: जनजाति सम्मेलन में युवक की मौत मध्यप्रदेश की भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित जनजाति सम्मेलन में शामिल होने आए मंडला के युवक की मौत हो गई। वह बिलखिरिया इलाके के निजी कॉलेज में साथियों के साथ ठहरा था। पीएम के बाद उसका शव मंडला भेज दिया गया। सोमवार सुबह करीब पौने पांच बजे शिव प्रसाद नाम के युवक को सीने में दर्द उठा। इसके बाद उसकी मौत हो गई। आदिवासियों को फ्री में प्लॉट देगी सरकार जनजातीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार आदिवासियों को फ्री में प्लॉट देगी । उन्होंने कहा है कि आदिवासियों के खिलाफ जितने छोटे-छोटे मामले हैं, उसे हम वापस लेंगे। आदिवासियों के हिसाब से प्रदेश में आबकारी कानून बनाएंगे। इंदौर में कोरोना से एक मौत! इंदौर शहर में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है । इससे एक बार फिर स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन से गांजे की तस्करी मध्यप्रदेश पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन से गांजे की तस्करी के मामले में दो तस्करों को शनिवार को दबोचा। इनसे बड़े खुलासे हो रहे हैं। इन तस्करों का जाल विशाखापटनम से लेकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व राजस्थान तक फैला हुआ था। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को कई अहम सबूत हाथ लगे। इसके बाद अमेजॉन कंपनी भी सवाल घेरे में आ गई है। दो समुदाय के लोगों में पथराव खंडवा में सोमवार देर रात दो समुदाय के लोगों में पथराव हो गया। शहर के कंजर मोहल्ले में कुछ युवक पटाखे फोड़ रहे थे, इसे लेकर दूसरे समुदाय के युवकों से उनकी बहस हुई। पुलिस ने रात 10 बजे पहुंचकर विवाद शांत करा दिया।