देश को मिलेगा पहला Gay Judge देश को जल्द पहला गे जज मिल सकता है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने सीनियर वकील सौरभ कृपाल को दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की है। देश में यह पहली बार हुआ है जब खुले तौर पर खुद को समलैंगिक स्वीकार करने वाले न्यायिक क्षेत्र के व्यक्ति को जज बनाने की सुप्रीम कोर्ट ने सिफारिश की है। सीएजी मुख्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएजी के पहले ऑडिट दिवस समारोह में हिस्सा लेने CAG मुख्यालय पहुंचे , इस मौके पर उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तोहफा यूपी के लोगों को आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तोहफा मिल रहा है. करीब 341 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होगा और गाजीपुर तक पहुंचेगा. इसे बनाने में 22 हजार 497 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. मंगलवार की सुबह 433 दर्ज किया गया दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा को सुधारने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर में बनी हुई है। दिल्ली के आनंद विहार इलाके का एक्यूआई मंगलवार की सुबह 433 दर्ज किया गया, जो गंभीर स्तर में है। देश में कोरोना संक्रमण में तेजी से सुधार कोरोना मामलों में गिरावट जारी है. पिछले दिन सोमवार को 287 दिनों बाद सबसे कम नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 8,865 नए कोरोना केस आए और 197 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई नम आंखों से श्रद्वांजली, रायगढ़ के शेर को विदाई मणिपुर में माओवादी हमले में शहीद कर्नल विप्लव और उनकी पत्नी अनुजा के साथ पांच वर्षीय बेटे अबीर का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. लोगों ने शहीद विप्लव व उनकी पत्नी व बेटे को नम आंखों से श्रद्वांजलि देते हुए रायगढ़ के शेर को विदाई दी. शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार आज 37 पॉइंट्स गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 60,755 पर खुला, जबकि कल यह 60,718 पर बंद हुआ था। 17 नवंबर से टी-20 सीरीज 17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होगा। वहीं, पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से खेला जाना है। आइए, आपको इस सीरीज के बारे में वह सब कुछ बताते हैं जिसे जानने के बाद इस सीरीज को लेकर आपका रोमांच बढ़ जाएगा।