18 साल बाद जागे शिवराज कमलनाथ 1 कमलनाथ बोले 18 साल बाद जागे शिवराज, मोदी जी को आदिवासी समाज की कोई जानकारी नहीं 2 तीन दिवसीय प्रवास पर सांसद नकुल नाथ पहुंचे छिंदवाड़ा, पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कृषि मंत्री पब्लिक को कर रहे गुमराह 3 गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने बनाई बिरसा मुंडा जयंती, विभिन्न मांगों को लेकर शासन के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 4 कोरोना के बाद फिर खुली जिले भर में आँगनबाड़िया, बच्चों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत 5 देवउठनी ग्यारस पर बाजारों में दिखी चहल-पहल, दिन भर होती रही गन्ने की खरीदी 1 18 साल बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाग उठे हैं।उन्हें अब जाकर एक करोड़ 60 लाख आदिवासी किस तरह पिछड़े इस बात की चिंता हो रही है।मोदी जी को आदिवासी समाज की कोई जानकारी नहीं है।भाजपा द्वारा नाम बदलने की राजनीति इवेंट मैनेजमेंट के तहत की जा रही है। उक्त आशय की बातें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। कमलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के साथ दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हुए है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। 2 सांसद नकुलनाथ सोमवार को अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की।सांसद नकुल नाथ ने कहा कि किसानों की आवाज वे दिल्ली संसद तक उठाएंगे।प्रदेश में किसान खाद,बीज नहीं मिलने, मक्का फसल का दाम नही मिलने, महंगाई और कालाबाजारी से परेशान है। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं।बता दे कि सांसद नकुलनाथ अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हुए हैं।वे यहां पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 3 गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन और गोंडवाना महासभा के द्वारा बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर स्थानीय पोला ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गोंडवाना समाज के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन और गोंडवाना महासभा के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शासन के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। 4 प्रदेश भर में सोमवार से नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए एक बार फिर से शासन ने आंगनवाड़ी खोल दी है। इसी क्रम में जिले में भी आंगनवाड़ी केंद्रों का फिर से शुभारंभ हो गया है। गुलाबरा वार्ड नंबर 42 में पूर्व पार्षद दिनेश मालवी के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में आए बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।इसी प्रकार नोनिया करबल में आशा कार्यकर्ताओं ने भारत माता एवं छोटे बच्चों की पूजा अर्चना कर उन्हें खाना खिलाकर आंगनवाड़ी केंद्रों की शुरुआत की। 5 देवउठनी ग्यारस के अवसर पर शहर में जगह-जगह गन्ने का बाजार लगा। इस अवसर पर लोगों ने तुलसी विवाह कराने के लिए गन्ने की जमकर खरीदी की।महंगाई का असर भी गन्ने बाजार में देखने को मिला। जहां पर गन्ने की कीमत 10 रुपये से लेकर 20 रुपये नग तक देखने को मिली। इसके साथ ही तुलसी विवाह में उपयोग की जाने वाली बैर,भाजी और आंवले की भी दिनभर बाजार में खरीदी होती रही। 6 स्थानीय राजीव भवन में कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर सांसद नकुलनाथ ने उपस्थित होकर आदिवासी समाज के गौरव वीर बिरसा मुंडा को हृदय से याद किया। नकुलनाथ ने कहा कि भारत मां की आजादी के लिए लडने वाले स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों में भाजपा से कौन स्वतंत्रता सेनानी शामिल हुआ था, वह केवल एक नाम बता दें, उनके पास बताने के लिए एक भी नाम नहीं है, इसीलिए आज भारतीय जनता पार्टी ऐसे वीर योद्धा बिरसा मुंडा जिन्होंने अपना सर्वत्र भारत मां की आजादी के लिए न्योछावर कर दिया उनके नाम पर बड़े-बड़े आयोजन कर रही है।कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, अमित सक्सेना, आंनद बक्षी, विधायक निलेश उइके और संतोष भारती सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। 7 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा तैयार सोमवार को रानी दुर्गावती चौक में बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई।इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने शासन से छिंदवाड़ा जिले में बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की है।कार्यक्रम में आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बेलवंशी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कपिल सोनी, नरेन्द्र उईके,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नकुल भलावी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 8 जुन्नारदेव में स्वाधीनता आंदोलन में जनजातियों के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए बिरसा मुंडा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गईद्य बिरसा मुंडा भवन वार्ड नंबर 14 आमाढाना में समस्त आदिवासी संगठनों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई। इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 9 जुन्नारदेव में कोरोना काल के बाद आज से आंगनवाड़ी केंद्र का विधिवत शुभारंभ करते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों को केंद्र लाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया।परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले एवं सुपरवाइजर बिंदु मोहरे के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी आइए कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर जुन्नारदेव की समस्त आंगनबाड़ियों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।