MP के स्वास्थ्य मंत्री लापता! स्वास्थ्य मंत्री की तलाश में लगाया पोस्टर MP के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी लापता! यह सुनने में अजीब लगे लेकिन कांग्रेस ने कुछ इसी तरह का प्रदर्शन इंदौर में किया है। कांग्रेस ने CMHO ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री का पुतला लगाया है। कांग्रेस ने उन्हें ढूंढने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा का पोस्टर लगाया है। जनजातीय गौरव सम्मेलन में शामिल हुए पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी भोपाल में बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव सम्मेलन को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में आदिवासी भी अपने ही अंदाज में पहुंचे। कई लोग तो डांस करते हुए मंच पर पहुंचे। भगोरिया, थापटी, घोड़ीपैठाई, ठात्या और सैला डांस किया। बिरसा मुंडा जयंती पर बरसे कमलनाथ बिरसा मुंडा जयंती पर सोमवार को जबलपुर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज अमर शहीद बिरसा मुंडा को याद कर रहे हैं। 25 साल की उम्र में उन्होंने आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ी। हमारे सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ आदिवासियों के नाम पर योजनाएं गिनाते हैं। वे इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शरमा जाए। विधायक रामबाई ने SP को सुनाई खरी-खरी अक्सर विवादों में रहने वाली दमोह के पथरिया से विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने जिले के एसपी डीआर तेनीवार को खरी-खरी सुना दी. मारपीट और हत्या के एक मामले को लेकर रामबाई ने एसपी से मोबाइल पर कहा- आपकी पुलिस लगातार लापरवाही कर रही है. नेगुवां गांव में इस परिवार पर हुए हमले में पुलिस ने पीड़ित परिवार पर भी अपराध दर्ज कर दिया है. जबकि उनके ऊपर हमला किया गया. उनके परिवार के एक सदस्य की मौत भी हो गई. भोपाल का रानी कमलापति स्टेशन तैयार देश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन रानी कमलापति (पुराना नाम हबीबगंज) के री-डेवलपमेंट पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य कार्यक्रम में स्टेशन का उद्घाटन किया। स्टेशन पहुंचकर सबसे पहले मोदी ने 5 से 10 मिनट भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया। ढोलक की थाप पर थिरके कांग्रेस नेता शहीद बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर राघौगढ़ में प्रदेश कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बेटों की जुगलबंदी देखने को मिली। इस अवसर पर राघौगढ़ में निकाले गए जुलूस में एक तरफ पूर्व CM दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ढोल पर थाप देते नजर आए, तो वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया जमकर थिरके। दोनों ने आदिवासियों के पारंपरिक नृत्य में भागीदारी की। दोनों युवा नेता आदिवासियों की पारंपरिक ड्रेस ने नजर आए। 5 घंटे तक पानी की टंकी पर हंगामा शिवपुरी में उस समय हंगामा हो गया, जब रविवार को मीना कुशवाह अपनी बेटी कृष्णा और क्रांति के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई। 50 फीट ऊपर पानी की टंकी पर चढ़ी मीना का आरोप था कि पटवारी दीपक धाकड़ ने उनके पिता लक्ष्मण की नशे की लत का फायदा उठाया है। करीब 5 घंटे तक चले ड्रामे के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने तीनों को नीचे उतारा।