Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Nov-2021

16 नवंबर को उत्तराखंड सरकार करेगी अपणि सरकार पोर्टल की लॉन्चिंग 1 लगातार उत्तराखंड सरकार विधानसभा चुनाव से पहले घोषणाओं पर घोषणाएं करती नजर आ रही है आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस की संकल्पना को साकार करने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से कदम बढ़ाए हैं. इसके लिए अपणि सरकार पोर्टल को उत्तराखंड सरकार और उन्नति पोर्टल के माध्यम से राज्यवासियों को 10 विभागों की 75 सेवाओं का घर बैठे लाभ मिलेगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसके लिए 16 नवंबर को इन पोर्टल को लांच करेंगे.अपणि सरकार व उन्नति पोर्टल के माध्यम से जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र आय प्रमाणपत्र, आदी सेवाओं का लाभ राज्यवासियों मिलेगा.राज्यवासियों अपणि सरकार पोर्टल में आवेदन करेंगे और उन्हें तय अवधि के अन्दर सेवाएं उपलब्ध होंगी. 2 सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन से मतदाता जागरूकता अभियान रथ को आज रवाना किया गया ,मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने हरी झंडी दिखाकर रथों को रवाना किया। जागरूकता रथ को हरी झड़ी दिखाने से युवाओं की टीम ने नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदान के महत्व एवं मतदाता सूची ने नाम जुड़वाने आदि के बारे में बताया । 3 आम आदमी पार्टी लगातार अपनी रणनीतियां बनाने में लगी है आज आम आदमी पार्टी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया की दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है जहां वह उत्तरकाशी में रामलीला मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। 4 पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा शहीद भगत सिंह घाट पर नशा मुक्ति हरिद्वार बनाने के लिए प्रतिज्ञा ली गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ड्रग कंट्रोलर एसएस भंडारी व ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनिता भारती ने शिरकत की। कार्यक्रम का एसोसिएशन के पदाधिकारियों व मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। 5 उत्तराखंड राज्य में इगास पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इगास पर्व को लेकर उत्तराखंड वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में देहरादून की रायपुर विधानसभा क्षेत्र में इगास पर्व को लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से बूढ़ी दीपावली के रूप में जाने जाने वाली इगास पर्व पर पहली बार बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने इस कार्यक्रम का आयोजन कराया है। 6 पूर्व सांसद और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नारायण सारंग की पुण्य तिथि पर देहरादून में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । देहरादून सहित पूरे देश में कैलाश नारायण सारंग की प्रथम पुण्यतिथि को सामाजिक अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया ।