Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Nov-2021

भोपाल SPG के हाथ में, जमीन से आसमान तक अचूक सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भोपाल दौरा है। दौरे के लिए भोपाल में सुरक्षा के अभूतपूर्व (High security) इंतजाम किये गए हैं. जमीन से लेकर आसमान और तालाब तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था SPG के हाथ में है. MP ATS के कमांडो, केंद्रीय खुफिया, मध्य प्रदेश पुलिस और हॉक फोर्स तैनात है. 2 आईजी और 20 एसपी के साथ एमपी पुलिस की बड़ी टीम पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में लगी है. री-डेवलपमेंट पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च देश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के री-डेवलपमेंट पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य कार्यक्रम में उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यह आम लोगों को खोल दिया जाएगा। MP में BJP और Congress का एक साथ आयोजन आज बिरसा मुंडा की जयंती पर मध्यप्रदेश में पॉलिटकल पावर देखने को मिलेगा। एक ओर राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी आदिवासियों के लिए सौगातों की घोषणा कर लुभाने की कोशिश करेंगे।, तो वहीं दूसरी ओर लगभग 300 किमी दूर जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी आदिवासी विधायकों के साथ आदिवासी वोटबैंक को बनाए रखने के किये आदिवासी सम्मलेन कर रहे है । सोमवार को भोपाल पहुंचे सिंधिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने सिंधिया का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए जो पिछली सरकारों ने नहीं किया, वो आज प्रधानमंत्री मोदी करने जा रहे हैं। भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग रतलाम के रावटी में भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आग का गोला बन गई। इस बीच ड्राइवर आग की लपटों से घिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को आबादी से दूर ले गया और भूसा तालाब में डाल दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। ड्राइवर सुरक्षित है।