Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Nov-2021

सावधान! MP में भी बढ़ रहा प्रदूषण MP में सबसे जहरीली हवा ग्वालियर की मध्य प्रदेश में ग्वालियर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 304 के स्तर पर पहुंच गया है। सीधे शब्दों में कहें, ताे हवा जहरीली हो गई है। यही नहीं, प्रदेश में यह बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा खराब स्तर है। इसके बाद प्रदेश में जबलपुर 293 और कटनी 250 है। दो बड़े शहर भोपाल और इंदौर में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) सामान्य से अधिक तो है, लेकिन खराब नहीं है। सागर में खाली मकान में घुसा तेंदुआ सागर जिले के गढ़ाकोटा के पचारा पिपरिया रोड पर स्थित खाली मकान में तेंदुआ घुस गया। सुबह तेंदुआ यहां आराम फरमाता दिखा। इसे बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों का बताया। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। भिंड में पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति की पिटाई: भिंड के मेहगांव न्यायालय परिसर में पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति की जूतों-डंडों से पिटाई कर दी गई। उन्हें सायना गांव के सरपंच के परिजन ने पीटा। दोनों के बीच मनरेगा में भ्रष्टाचार को लेकर विवाद था। घटना गुरुवार दोपहर की है, जिसका वीडियो शुक्रवार देर रात सामने आया। BJP मंडल महामंत्री निकला तस्कर मांडू रोड स्थित निर्माणधीन कॉलोनी के पास से चार पहिया वाहन से जब्त शराब के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। शराब तस्कर कोई और नहीं एक भाजपा नेता निकला है, जो युवा मोर्चा में नालछा ब्लॉक का मंडल महामंत्री के पद पर है। वहीं, पकड़ी गई शराब खरगोन जिले की बड़वाह तहसील की देशी शराब दुकान को आवंटित हुई थी आदिवासी अंदाज में होगी मोदी की अगवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर के मेगा शो की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मोदी की एयरपोर्ट पर अगवानी आदिवासी संस्कृति के साथ होगी। प्रधानमंत्री भोपाल में करीब 4 घंटे रुकेंगे। उनके आने के लिए भी बीयू और जम्बूार मैदान में हेलीपैड तैयार हो चुके हैं। यही नहीं प्रधानमंत्री भोपाल की जिन सड़कों से गुजरेंगे वहां आदिवासी संस्कृति की झलक नजर आएगी इसके लिए प्रमुख चौराहों को आदिवासी समुदाय के नेताओं के कटआउट व आदिवासी संस्कृति से सजाया गया है। ग्वालियर में स्टूडेंट से गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग ग्वालियर में एक 16 साल की छात्रा के साथ उसकी पहचान वाले ने अपने जीजा, दो दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया है। घटना नूरगंज सेवा नगर में अप्रैल 2021 की है। उस समय तो डर और बदनामी के चलते पीड़ित छात्रा चुप रही, लेकिन अब आरोपी उसे ब्लैकमेल कर बुलाने लगे। विरोध करने पर उसे बदनाम कर रहे थे। इंदौर की फैक्टरी में भीषण आग इंदौर में शनिवार सुबह 4 बजे एक फैक्टरी में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 12 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और फैक्टरी में मौजूद सभी 35 कर्मचारी भी रेस्क्यू कर लिए गए, हालांकि बचाव में लगा एक दमकलकर्मी झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बजरंग पालिया इलाके में इंनोप्लेस प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में लगी थी।