पैतृक गांव पहुंचे मुख्यमंत्री ढोल नगाड़े से ग्रामीणों ने किया स्वागत 1 अपने तीन दिवसीय भ्रमण पर पिथौरागढ़ पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पिथौरागढ़ से सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव विकास खंड डीडीहाट के हड़खोला पंहुचे। गांव पंहुचने पर मुख्यमंत्री का ग्रामीणों एवं क्षेत्र वासियों ने ढ़ोल नगाड़े से भव्य स्वागत किया गया। गांव पंहुचते ही मुख्यमंत्री ने सर्व प्रथम भगवान हरि चंद मंदिर में जाकर परिवार संग पूजा-अर्चना कर परिवार व प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की। 2 वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय के चंडाक रोड स्थित वरदायिनी मंदिर परिसर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभग करते हुए, नव निर्मित 100 फीट ऊंचाई के तिरंगे झंडे का लोकार्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, तथा राष्ट्रीय गान गाया गया तथा सलामी ली गई। 3 ऋषिकेश मुनिकीरेती में इको पार्क बनाने के लिये कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने यमुना कलोनी आवास पर बैठक ली।मुनिकीरेती में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इको डायवर्सिटी पार्क बनाने बनाने के लिये व्यापक कार्य योजना बनाने के लिये निर्देश दिये गए। यह कार्य योजना मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल है। 4 आज डोईवाला में बाल विकास विभाग व बीएलओ के सौजन्य से मतदाता जागरूकता रैली निकली गयी। जिसे डोईवाला तहसीलदार सुशील सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नई वोटर लिस्ट बनाने का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ जुटी है। और जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को लगातार जागरूक करने का अभियान चलाया गया है। 5 अभिनेत्री कंगना रणौत द्वारा आजादी को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस ने इसे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में महानगर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचीं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने तहरीर देते हुए कंगना के इस बयान को देशद्रोही और भड़काऊ करार दिया है। उन्होंने कहा कि कंगना सुर्खियां बटोरने के लिए किसी भी हद तक जा सकतीं हैं और उनका असली चेहरा आज उजागर हुआ है। 6 डीएवी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव न करवाये जाने के कारण छात्र - छात्राओं ने गांधी पार्क के सामने धरना प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने कहा कॉलेज में 2 साल से चुनाव नहीं हो पा रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री को लेकर नारेबाजी की और साथ ही कहा हम शिक्षा सचिव को भी अपना ज्ञापन दे चुके हैं उन्होंने कहा हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं करते हैं तो इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा ।