Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Nov-2021

लग सकता है लॉकडाउन ? सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन लगाने के लिए कहा दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि नाराज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को खरी खोटी सुनाते हुए दिल्ली में लॉकडाउन की बात तक कह दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि लोग घरों में भी मास्क लगा रहे हैं. इससे बेहतर है कि दो तीन दिन तक के लिए लॉकडाउन लगा देना चाहिए राजभाषा सम्मेलन में शामिल हुए अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को वाराणसी के हस्तकला संकुल में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में हिंदी भाषा को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने माता-पिता को सलाह दी कि अपनी मातृभाषा में अपने बच्चों से बात करें। इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है, हमारी मातृभाषा हमारा गौरव है। मुझे गुजराती से ज्यादा हिंदी भाषा पसंद है। हमें अपनी राजभाषा को मजबूत करने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने 62 खिलाड़ियों को किया सम्मानित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 62 खिलाड़ियों को सम्मानित किया । इनमें महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज और नीरज चोपड़ा भी शामिल हैं। मणिपुर में आर्मी पर IED अटैक मणिपुर में शनिवार को सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ है। इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 जवान मारे गए हैं। वहीं, कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और बेटे की भी इस हमले में मौत हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले को कायराना करार दिया है। अमरावती में कर्फ्यू महाराष्ट्र के अमरावती में लगातार दूसरे दिन हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले, शनिवार सुबह अमरावती के राजकमल चौक और गांधी चौक पर हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे। इसमें से कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया था। जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोग घायल हो गए। हालात को देखते हुए पहले धारा 144 लगा दी गई है और उसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। हेल्थ सेक्टर में सुधार के लिए 8,453 करोड़ रुपए जारी केंद्र सरकार ने हेल्थ सेक्टर में सुधार के लिए शनिवार को 8,453 करोड़ रुपए जारी किए हैं। ये पैसे 19 राज्यों में बांटे जाएंगे। इस पैसे का उपयोग खासतौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। WHO ने दी गंभीर चेतावनी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने अफगान नागरिकों को विदेशी सहायता नहीं मिलने के कारण बहुत बड़ा आर्थिक संकट पैदा होने का अंदेशा जताया है। साथ ही इस संकट के बीच सूखे से जूझ रहे अफगानिस्तान में हालात नहीं सुधरने को लेकर बेहद गंभीर चेतावनी दी है। WHO ने कहा है कि इस साल के अंत तक 10 लाख बच्चे सूखे के कारण पर्याप्त भोजन नहीं मिलने से मौत का शिकार हो सकते हैं। NSA डोभाल की चेतावनी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी NSA अजीत डोभाल ने कहा है कि बदलते वक्त में किसी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के तौर-तरीके भी बदल गए हैं। युद्द के नए हथियार के तौर पर सिविल सोसायटी यानी समाज को नष्ट करने की तैयारी की जा रही है। डोभाल ने हैदराबाद में प्रोबेशनरी IPS अफसरों के दीक्षांत समारोह में यह बात कही। अपनी बात पर अड़ीं कंगना कंगना रनोट ने अपनी आजादी वाले विवादित बयान पर अपना बचाव किया। इंस्टाग्राम की स्टोरी में कंगना ने अपनी पूरी बात रखी है। जिसमें कंगना ने दावा किया कि अगर वो गलत साबित हुईं तो अपना पद्मश्री खुद ही लौटा देंगी। मुरली विजय की बगावत घरेलू क्रिकेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी मुरली विजय के कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते और खुद को बायो बबल से दूर रखने के लिए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग लेने से मना कर दिया है। यह सुनने में वाकई बहुत अजीब है, लेकिन मुरली ने वैक्सीन और बायो बबल से बचने के लिए क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया है।