मुरैना में बम की तरह फटा गैस सिलेंडर मुरैना बैरियर चौराहे पर एक नशेड़ी ने एक गुमठी में आग लगा दी। आग ने बगल में मौजूद पांच ठेलों को चपेट में ले लिया। आग भड़क गई और जिसका डर था वही हुआ। गुमटी में रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फटा। धमाका इतना तेज था कि अगर गुमठी के पास कोई व्यक्ति मौजूद होता, तो जन हानि हो सकती थी। जिस समय यह धमाका हुआ, पुलिस बल मौजूद था। खंडवा में कॉन्स्टेबल की पिटाई खंडवा में लोगों ने बुधवार रात एक कॉन्स्टेबल की बेरहमी से पिटाई की। दरअसल, जीजा-साली घायल हालत में सिटी कोतवाली पहुंचे थे। उनका आरोप था कि दो पुलिसवालों ने उन्हें रास्ते में रोककर लूटपाट की। उनसे अभद्रता की। उनके आपत्तिजनक VIDEO बनाने की कोशिश की। जब लोगों को यह बात पता चली तो भीड़ जमा हो गई। लोगों ने एक कॉन्स्टेबल को पीट दिया। फिर उसे पकड़कर गांव ले आए और यहां भी मारपीट की। मौके पर पुलिस की टीम गांव पहुंची। हेलमेट और बुलेटप्रूफ जैकेट पहने चार पुलिसकर्मी उसे घेरे में लेकर गांव से बाहर निकालकर लाए। सतना में रोड एक्सीडेंट में दो की मौत सतना में श्रद्धालु से भरी पिकअप पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना रामनगर थाना इलाके की है। हादसे में दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को रामनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। वाहन में दर्शनार्थी सवार थे, जो सीधी जिले के रामपुर नैकिन से मैहर में शारदा देवी के दर्शन करने आए थे। मैहर से लौटते वक्त सगौनी के पास खाली सड़क पर ही वाहन पलट गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) ने गुरुवार को कमलनाथ (Kamalnath) पर जमकर निशाना साधा। गुरुवार को पृथ्वीपुर में विकास समागम कार्यक्रम में पहुंचे वीडी शर्मा ने कमलनाथ द्वारा खंडवा, पृथ्वीपुर और जोबट की जनता को बिकाऊ कहने पर पलटवार किया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ना बेवकूफ है और ना ही बिकाऊ वो कांग्रेस का असली चेहरा पहचान चुकी है। गलत उम्मीदवार के कारण हारे रैगांव उपचुनाव गुना में सिंधिया समर्थक और पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि रैगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में BJP की हार गलत प्रत्याशी चुनने से हुई। वहां के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि उम्मीदवार का चयन सही नहीं था। इसके अलावा हार के बहुत से कारण रहे। यह पहली बार है जब किसी BJP नेता ने प्रत्याशी चयन में गलती की बात स्वीकार की है 101 लोगों को भारत की नागरिकता पाकिस्तान से इंदौर जिले में आए सिंधी समाज के 101 लोगों को बुधवार को भारत की नागरिकता दी। जाल सभागृह में आयोजित नागरिकता सम्मान समारोह में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी आदि ने इन लोगों को भारत की नागरिकता संबंधी प्रमाण पत्र सौंपे। मध्यप्रदेश से छिन सकता है 'टाइगर स्टेट' का दर्जा देश में सबसे अधिक बाघों वाला मध्यप्रदेश अपना 'टाइगर स्टेट' का दर्जा खो सकता है। करीब एक साल में कुल 36 बाघों की मौत हो चुकी है। पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की मौत ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। खास बात यह भी है को वो गर्भवती थी। इसकी मौत के पीछे वायरस या शिकार की आशंका बताई जा रही है। मध्यप्रदेश में पटवारियों के थोकबंद तबादले मध्यप्रदेश में बड़ी तादाद में पटवारियों के तबादले हुए हैं। इसे लेकर कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख और राजस्व विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार 544 परवारियों को इधर से उधर किया गया है।