Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Nov-2021

1 जबलपुर में बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव के छोटे बेटे विभोर ने गुरुवार को खुद को गोली मार ली। उन्हें गंभीर हालत में भंडारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विभोर की मौत हो गई। विभोर ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से कनपटी पर फायर किया था। मौके पर सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पापा-मम्मी को अच्छा बताते हुए घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। 2 जबलपुर में लेडी डॉन शालिनी सिंह और उसके गुर्गों ने पुजारी को बेरहमी से मारने-पीटने का वीडियो सामने आया है। मामले में एसपी के निर्देश पर तिलवारा पुलिस ने जांच की तो पुजारी की भी एक करतूत सामने आ गई। पता चला कि पुजारी ने मारपीट से एक दिन पहले 8 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ की थी। आरोपी गलत नीयत से पैसों का लालच देकर मासूम को बुला रहा था। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करते हुए पुजारी और उससे मारपीट करने वाली दोनों महिलाओं सहित उनके गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। 3 छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है। शहर में रहने वाले उत्तर भारतीय व बिहार क्षेत्र के लोग भी अपने-अपने घरों में उत्साह भक्ति के साथ छठ पूजा का आयोजन कर रहे हैं। मुख्य रूप से तीन दिन के इस उत्सव में दूसरे दिन आज खरना मनाया जा रहा है। छठ पूजा की शुरुआत दीपावली के छठवें दिन से हो जाती है। घरों में छठ पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। 4 जबलपुर के मंगेली सरपंच के खिलाफ एक विकलांग युवक ने जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस के आला अधिकारी से शिकायत की है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारीयों से शिकायत में कहा कि वो मानेगांव के पास एक पंचर की दूकान चलाता है और अपने परिवार का पालन पोषण करता है। मंगेली ग्राम पंचायत का सरपंच मोहन यादव पीड़ित की दूकान को हटाकर वंहा पर ढाबा खोलना चाहता है। पीड़ित का कहना है की हमारे द्वारा टापरा नहीं हटाया गया तो आरोपी सरपंच ने उसका टापरा गिरा दिया है और जान से मारने धमकी दे रहा है यही नहीं सरपंच पुरे परिवार को षड्यंत्र में फसाने की बात भी कह रह है। 5 सुसाइड मामले में आरोपी रांझी के भाजपा नेता व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर भाजपा के पदाधिकारी व महिलाएं थाने के सामने धरना देकर बैठ गए। मामला थाना क्षेत्र निवासी मेडिकल स्टोर संचालक एवं भाजपा की पूर्व पार्षद सदारानी साहू के भतीजे सौरभ साहू के साथ मारपीट कर उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने से जुड़ा है। आरोपी भाजपा नेता काके गूमर सहित उसके अन्य सहयोगी पुलिस को ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। 6 जबलपुर आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि नरसिंहपुर की ओर से जबलपुर की ओर बड़ी तादाद में अवैध शराब की तस्करी पिकअप वाहन में की जा रही है,,,वही सूचना पर कार्यवाही हेतु आबकारी थाना प्रभारी जीएल मरावी द्वारा टीम गठित करते ह्यू योजनाबद्ध तरीके से अंधमुख बायपास में घेराबन्दी की गई ,,वही मुखबिर के बताए अनुसार नरसिंहपुर की ओर से आ रही पिकअप वाहन को रोका गया,,वही वाहन सवार पुलिस को देखने का प्रयास करने लगा... 7 उपनगरीय क्षेत्र रांझी में लगातार बढ़ते अपराधो की रोकथाम को लेकर भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष जितेंद्र पसेरिया के नेत्रत्व में थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया...जहा ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उपनगरीय क्षेत्र रांझी में विगत कुछ महीनों से लगातार आपराधिक गतिविधियों में इजाफा हुआ हैं, जहाँ क्षेत्र में हत्या जैसे संघीन अपराध खुलेआम हो रहे हैं, वही लूट नकबजनी, चाकूबाजी ,दुष्कर्म की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है...