Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Nov-2021

सीएम धामी ने की गोपाष्टमी महोत्सव में शिरकत 1 सीएम पुष्कर सिंह धामी का गुरुवार को धर्मनगरी और आसपास के क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमत्री हरिद्वार में गैंडीखाता स्थित एक गोशाला के गोपाष्टमी महोत्सव में शामिल हुए।हजारों गायों का पालन-पोषण करने वाली गैंडीखाता स्थित श्रीकृष्यायन गोशाला में होने वाले गोपाष्टमी महोत्सव में भी मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिभाग किया। इसके बाद वह मानूबास में किसान मेला में पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री धामी ने 50 से ज्यादा किसानों को सम्मानित किया। अपने दौरे के दौरान वह सिडकुल में विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। 2 शंखनाद संकल्प रैली का जोरदार आगाज हो गया है वही रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नैनीताल समेत उधम सिंह नगर, चंपावत ,अल्मोड़ा, बागेश्वर सहित तमाम जिलों से आकर लोगों ने विजय शंखनाद संकल्प रैली में शक्ति प्रदर्शन किया ,तो कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और संजीव आर्य का मंच पर भव्य स्वागत किया गया। 3 राजधानी देहरादून में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है साथ ही जिसको लेकर नगर निगम और जिला स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में लगातार फॉकिंग कर रहा है आपको बताने की राजधानी देहरादून में 126 डेंगू के मरीज मिले हैं विभाग का दावा है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है सभी डेंगू मरीजों की स्थिति ठीक है वही जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी ने कहा कि विभाग नगर निगम के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रहा है कि डेंगू लार्वे को खत्म किया जाए 4 आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने 40ः टिकट की मांग की है। इसके लिए कांग्रेस महिला विंग की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत ने केंद्रीय हाईकमान को पत्र लिखकर अवगत भी करा दिया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का ऐलान किया है। उसी के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में भी महिलाओं के प्रतिनिधित्व को लेकर मांग उठने लगी है। 5 आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के चुनावी कार्यक्रमों की शुरूआत हो चुकी है। जिसके तहत तमाम प्रभारियों का देहरादून आना शुरू हो चुका है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया कि आज बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का उत्तराखंड के भ्रमण के कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। आज ही प्रह्लाद जोशी देहरादून के विकासनगर में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद देहरादून ग्रामीण क्षेत्र में हर-घर भाजपा घर-घर भाजपा कार्यक्रम के तहत शिरकत कर जनता से मुलाकात करेंगे।