Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Nov-2021

MP में रेप केस में 20 साल की जेल उज्जैन में न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) की कोर्ट ने रेप केस में अहम फैसला सुनाया है। 16 साल की नाबालिग से 21 साल के युवक ने रेप किया। घटना जनवरी 2020 की है। कोर्ट ने आरोपी राहुल निवासी शाजापुर को धारा 376(3) भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट में 20 वर्ष का सश्रम कारावास और 3 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। पेट्रोल डालकर जला दी अपनी कार ग्वालियर में कार मालिक ने गुस्से में पेट्रोल डालकर अपनी ही कार जला दी। उसने कार को फाइनेंस कराया गया था, लेकिन किस्त नहीं भरने पर रिकवरी टीम ने कार को लिफ्ट कर लिया। जब टीम गाड़ी को ले जा रही थी, तभी कार मालिक आ गया। उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी। उसने कार में वहीं आग लगा दी। खनिज विभाग के सेटअप में बदलाव सरकार ने रेत खनन पर लगाम कसने और नए खनिजों की खोज के लिए 40 साल बाद खनिज विभाग के सेटअप में बदलाव कर दिया है। संचालनालय में पहली बार डायरेक्टर के अब दो पद प्रशासनिक और तकनीकी के होंगे। एक डायरेक्टर प्रशासन के लिए आईएएस कैडर का होगा, जबकि दूसरे पद पर संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म होगा ताई ने कहा नहीं लूंगी संन्यास इंदौर से लगातार 8 बार सांसद रहकर रिकॉर्ड बनाने वाली पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को दिल्ली में पद्म भूषण सम्मान मिला. वहां से लौटने पर ताई ने ऐलान कर दिया कि वह राजनीति से संन्यास लेने वाली नहीं हैं। सिविल विंग बनाने का ऐलान कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की सिविल विंग बनाने का ऐलान किया है. मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े अस्पतालों में मेंटेनेंस का जिम्मा सिविल विंग पर होगा. इंडिया के लिए खेलेंगे इंंदौर के दो खिलाड़ी इंदौर में सालों बाद दो खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे. आवेश खान और वेंकटेश अय्यर न्यूजीलैंड दौरे के लिए चयनित हुए हैं. दोनों वहां होने वाली T-20 सीरीज में खेलेंगे. सम्मेलन की जोर-शोर से हो रही तैयारियां भोपाल के जंबूरी मैदान में 15 नवंबर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव सम्मेलन की जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पीएम मोदी मंच पर 1 घंटे से ज्यादा रहेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश से करीब 2 लाख आदिवासी सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन में 16 करोड़ रुपये आवंटित सरकार ने जनजातीय गौरव सम्मेलन में 16 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसमें से 13 करोड़ रुपये जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में ही खर्च होंगे. बाकी के 3 करोड़ जिलों को दिए गए हैं.