Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Nov-2021

1 हमीदिया हादसा :अब तक 13 बच्चों की मौत हमीदिया हादसे में बच्चों की मौत का आंकड़ा 13 तक पहुंच गया है। मंगलवार देर रात दो बच्चों की मौत हो गई थी। बुधवार को एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया। हालांकि सरकार ने अब तक इस अग्निकांड में 5 मौतें ही मानी हैं। इधर, हादसे के तीसरे दिन सरकार ने लापरवाही मानते हुए तीन बड़े अफसरों को हटाते हुए एक इंजीनियर को भी निलंबित कर दिया है। 2 रैगांव में बरसे कमलनाथ मप्र में विधानसभा और लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणामों को लेकर कमलनाथ ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। रैगांव पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि बीते 5 महीने में कई उपचुनाव हुए, लेकिन जोबट, पृथ्वीपुर की कहानी अलग है। वहां चुनाव जीता नहीं लूटा गया है। हमने रैगांव में 313 में से 200 बूथ जीते हैं। 3 आदिवासी वोट बैंक की सियासत तेज मध्य प्रदेश में आदिवासी वोट बैक को लेकर सियासत तेज हो गई है। शिवराज सरकार 15 नवंबर को भोपाल में जनजातीय महासम्मेलन आयोजित कर रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। वहीं, कांग्रेस ने भी इसी दिन जबलपुर में जनजातीय सम्मेलन का ऐलान किया है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे। इसे लेकर मंगलवार को पीसीसी में बैठक हुई। 4 सांसद के बिगड़े बोल भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर मस्जिद से होने वाली अजान को लेकर बयान दिया है। सांसद के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि "ये सुबह-सुबह लोगों की नींद खराब करते हैं, मरीजों का ख्याल नहीं रखते और साधू-संतों की साधना भी भंग कर देते हैं।" 5 दो भ्रष्टाचारी पुलिस अफसरों को पकड़ा लोकायुक्त की टीम ने दो भ्रष्टाचारी पुलिस अफसरों को पकड़ा है। दोनों एक केस में गंभीर धाराएं हटाने के नाम पर व्यक्ति से पैसे मांग रहे थे। पैसे न देने पर दबाव बना रहे थे। पीड़ित ने लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। एसपी ने गोपनीय जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। 6 इटारसी-औबेदुल्लागंज फोरलेन पर आज से लगेगा टैक्स भोपाल और होशंगाबाद के बीच आना-जाना आज से महंगा हो गया है। फोरलेन से आने-जाने के लिए वाहन मालिकों को दो स्थानों पर टोल टैक्स देना होगा। कार या फोर-व्हीलर वाहन को भोपाल जाने के ही 165 रुपए देना होंगे। इस प्रकार भोपाल आने-जाने के लिए 330 रुपए टोल-टैक्स देना पड़ेगा। अगर यदि कार में फास्ट टैग है तो 24 घंटे में वापसी की शर्त पर इटारसी-औबेदुल्लागंज एनएच-46 पर 145 और औबेदुल्लागंज-भोपाल एनएच-12 पर 70 रुपए आने-जाने का टैक्स लगेगा। 7 पुलिस की लाठी से बच्चे की मौत पर FIR शिवपुरी में ग्रामीण और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक साल के बच्चे की मौत के बाद देर रात दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। विवाद के बाद सड़क पर बैठ कर प्रशासन के अधिकारियों और समाज के पंचों की पंचायत के बाद प्रशासन ने आधी रात को परिजन के आरोप के आधार पर SI अजय मिश्रा और जगदीश रावत के साथ ग्रामीण मलखान को मासूम की हत्या का आरोपी मानते हुए केस दर्ज कर लिया।