Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Nov-2021

4 साथियों को भूनने वाले CRPF जवान का कबूलनामा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के लिंगनपल्ली कैंप में जिस CRPF जवान ने अपने 4 साथियों को गोली मारकर हत्या की, उसका बयान सामने आया है ढाई-ढाई मिनट के 2 अलग-अलग वीडियो हैं, जिसमें आरोपी जवान रितेश रंजन अपना जुर्म कबूल करता दिख रहा है।वीडियो में जवान अफसरों के सवालों का जवाब दे रहा है कि 'हां मैंने ही सभी को मारा है। मेरी पत्नी के बारे में गलत कमेंट करते थे। उसे कच्ची कली कहते थे।' एक बार फिर शुरू हुई सांसद निधि योजना केंद्र सरकार ने सांसद निधि को फिर से बहाल कर दिया है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। यह निधि वित्तीव वर्ष 2021-22 के लिए बचे हुए हिस्से के लिए बहाल किया गया है और 2025-26 तक जारी रहेगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2021-22 की MP लैड फंड के लिए प्रत्येक सांसद को 2-2 करोड़ रुपए की किश्त आवंटित की जाएगी। इसके बाद हर साल ढाई-ढाई करोड़ रुपए की दो किस्तें जारी की जाएंगी। प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान कांग्रेस महासचिव और UP प्रभारी प्रियंका गांधी ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि UP में कांग्रेस की सरकार बनने पर आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कर्मियों को हर महीने 10 हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा। हांगकांग और वियतनाम ने भी कोवैक्सिन को अप्रूव किया भारत की स्वदेशी कोवैक्सिन को मान्यता देने वाले देशों की लिस्ट में अब 2 देशों का नाम और जुड़ गया है। हॉन्ग कॉन्ग और वियतनाम ने भी भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। अब कोवैक्सिन को मान्यता देने वाले देशों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है। नेपाल के आर्मी चीफ को भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक भारत ने नेपाल के सेना प्रमुख को इंडियन आर्मी के ऑनरेरी जनरल की रैंक दी है। नई दिल्ली में बुधवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेपाली आर्मी चीफ जनरल प्रभु राम शर्मा को यह रैंक प्रदान की। जनरल शर्मा मंगलवार को भारत यात्रा पर पहुंचे। उन्हें इंडियन आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने भारत आने का न्योता दिया था। राजस्थान में बस और ट्राले की टक्कर राजस्थान में बुधवार को भीषण हादसे में 5 लोगों की जलकर मौत होने की बात सामने आ रही है। घटना बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे की है। यहां पचपदरा थाना क्षेत्र के भांडियावास गांव के पास बस और ट्राले की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस ने तुरंत आग पकड़ ली। सिंगापुर में 4 लॉयन कोरोना पॉजिटिव सिंगापुर जू में 4 एशियाटिक लॉयन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, संक्रमित स्टाफ के संपर्क में आने से लॉयन कोरोना पॉजिटिव हुए। जू को संचालित करने वाले मंडाई वाइल्डलाइफ ग्रुप ने कहा कि सभी लॉयन पूरी तरह फिट हैं और अच्छी तरह खाना खा रहे हैं। यमुना के जहरीले झाग ने छठ पूजा पर फेरा पानी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी कल से महापर्व छठ शुरू हो चुका है छठ पूजा को लेकर भारी सियासी घमासान के एक दिन बाद दिल्ली में श्रद्धालु यमुना नदी के घाटों पर जहरीले झाग (Yamuna Toxic Foam) में स्नान कर रहे हैं, अधिकारियों ने इसके रोकथाम के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। विपक्षी दलों BJP और कांग्रेस की भारी आलोचना के बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को रस्सियों की मदद से झाग हटाने के लिए 15 नावों को तैनात किया। नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने रचाई शादी नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने मंगलवार को अपनी शादी की जानकारी दी. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा कीं.24 वर्षीय मलाला यूसुफजई लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी काम कर चुकीं पाकिस्तानी कार्यकर्ता हैं. वह इतिहास की सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता है । नई सेलेरियो हुई लॉन्च मारुति सुजुकी ने अपनी लो-बजट हैचबैक सेलेरियो का नया मॉडल बुधवार को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है। कंपनी ने नए मॉडल में कुछ बदलाव किए हैं। साथ ही, इसे स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की है। कार की सबसे खास बात है कि इसका पेट्रोल वैरिएंट 26.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। #ChhathPuja #MalalaYousafzai #CRPFFiring #Yamuna #सूर्य उपासना #NewCelerio