Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Nov-2021

सीएम ने दी राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि 1 21 वां राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां आज अपने हल्द्वानी दौरे पर सबसे पहले शहीद स्मारक पर पहुंचकर राज्य आंदोलनकारी और शहीदों को श्रद्धांजलि दी तो उसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में उत्तराखंड महोत्सव में शिरकत की जहां राज्य के 21 वां राज्य स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रम में उन्होंने जनता का अभिवादन किया तो कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी का जोरदार स्वागत किया । 2 प्रदेश में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में सुधार और आम आदमी के लिए सुलभ व्यवस्था के उद्देश्य से उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के पोर्टल का लोकार्पण किया गया। साथ ही ईट राईट इंडिया अभियान के विभिन्न कार्यक्रमो का शुभारंभ भी किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक हरवंश कपूर के साथ ही विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 3 राज्य स्थापना दिवस पर जहां मसूरी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा निशुल्क एंबुलेंस की मसूरी वासियों को सौगात दी गई गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद मसूरी की ओर से एंबुलेंस भेंट की गई साथ ही गूंज संस्था द्वारा नगर पालिका परिषद के सभासदों को सम्मानित किया गयावहीं शहीद स्थल झूला घर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य आंदोलन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जमकर ठुमके लगाए 4 कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर हल्द्वानी में होने वाले पार्टी के कार्यक्रम में बाधा डालने का आरोप लगाया है साथ ही जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सांकेतिक उपवास कर रहे हैं राजधानी देहरादून के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सांकेतिक उपवास कर रही है । पार्टी का कहना है कि आज हल्द्वानी में कांग्रेस पार्टी ने कार्यक्रम का आयोजन करने का प्लान था जिसके चलते भाजपा ने वहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम करा दिया। कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में भाजपा बाधा डाल रही है जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सांकेतिक उपवास कर रहे हैं । 5 रुड़की के इमलीखेड़ा में उद्यान विभाग और वन विभाग की मिलीभगत से भू माफियाओं और वनमाफियाओ ने एक दो नही बल्कि पूरे 96 हरे भरे पेड़ो पर रातों रात आरी चला डाली वही अब भगवान पुर उद्यान विभाग साँप भाग जाने के बाद लकीर पीटने वाली बात कर मात्र 11 पेड़ो के काटे जाने की बात कहकर नोटिस काटे जाने की बात कह रहे है जहां एक और उद्यान विभाग और वन विभाग पेड़ लगाने की बात कहकर हर जगह प्रचार प्रसार करते नजर आते हैं 6 उत्तराखंड बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कल यानी 11 नवंबर को पार्टी के प्रभारी, सह प्रभारी, संगठन प्रभारी और चुनाव प्रभारी देहरादून आने वाले हैं। आगामी दो दिनों तक हम उनके अलग-अलग जगह कार्यक्रम तय करने जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने यह भी कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगामी 15 और 16 नवंबर को उत्तराखंड दौरा है और राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूरा कार्यक्रम कुमाऊं क्षेत्र में होगा। 7 उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश में महासंपर्क अभियान का आगाज कर दिया है। मिशन 2022 के लिए बीजेपी का महासंपर्क अभियान मेरी पार्टी मेरा परिवार थीम पर चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हर बूथ पर कार्यकर्ताओं से बीजेपी के नेताओं के मिलने का कार्यक्रम है। इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता से संपर्क करेंगे और उनके घरों में भाजपा परिवार मेरा परिवार का स्टिकर भी लगाएंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड का विकास भाजपा के साथ पुस्तिका भी वितरित करेंगे। 8 देहरादून में आज छठ पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसको लेकर राज्य सरकार ने अवकाश घोषित भी किया है आपको बता दें छठ पर्व, छठ या षष्‍ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है। सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। कहा जाता है यह पर्व बिहारीयों का सबसे बड़ा पर्व है ये उनकी संस्कृति है।