Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Nov-2021

इसलिए MP आ रहे PM मोदी शिवराज सरकार आदिवासियों को बड़ी राहत देने जा रही है। प्रदेश में 15 अगस्त 2020 तक जिन आदिवासियों ने गैर लाइसेंसी साहूकारों से ऋण लिया है, वह उन्हें नहीं चुकाना पड़ेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनजातीय कार्य विभाग के अनुसूचित जनजाति साहूकार विनियम में संशोधन को अनुमति दे दी है। 15 नंवबर को जनजातीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के 89 आदिवासी ब्लॉक में लागू किए जाने की घोषणा करेंगे। हबीबगंज स्टेशनस्टेशन री-डेवलपमेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को नवनिर्मित वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। स्टेशन री-डेवलपमेंट के बाद एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। एक साथ 1100 यात्रियों के बैठने के साथ ही कई तरह की सुविधाओं पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। कांग्रेस भी करेगी जनजातीय सम्मेलन मध्य प्रदेश में आदिवासी वोट बैक को लेकर सियासत तेज हो गई है। शिवराज सरकार 15 नवंबर को भोपाल में जनजातीय महासम्मेलन आयोजित कर रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। वहीं, कांग्रेस ने भी इसी दिन जबलपुर में जनजातीय सम्मेलन का ऐलान किया है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे। इंदौर ने मंगलवार को लिया बड़ा संकल्प कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इंदौर ने मंगलवार को बड़ा संकल्प लिया। प्रशासन के साथ विभिन्न धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक संगठनों ने घोषणा की है कि यदि 30 नवंबर के बाद कोई दोनों डोज का सर्टिफिकेट नहीं दिखाएगा तो उसे न दूध मिलेगा, न दुकानों से किराना आदि सामान देंगे। मरम्मत और सुधार का काम तेजी से शुरू सोमवार रात हुए भयावह अग्निकांड के बाद भोपाल के हमीदिया अस्पताल स्थित कमला नेहरू चिकित्सालय की SNCU दो दिन में फिर से शुरू होने की उम्मीद है.अस्पताल की मरम्मत और सुधार का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे में डेंगू के 93 नए मरीज ग्वालियर में अब डेंगू कहर ढा रहा है.यहां पिछले 24 घंटे में डेंगू के 93 नए मरीज मिले हैं.इलाज के दौरान 3 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी.GRMC में 180 संदिग्धों की जांच में 93 डेंगू पॉजिटिव निकले.इनमें 53 बच्चे शामिल हैं.इन्हें मिलाकर जिले में डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा 1934 पर पहुंच गया है. पुलिस ने पकड़ी गांजे की खेती सागर के बंडा और रहली थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजे की खेती पकड़ी है। बंडा के दलपतपुर में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 200 पौधे गांजे के जब्त किए हैं। वहीं रहली थाना क्षेत्र में करीब 50 गांजे के पौधे पकड़े गए हैं।