Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Nov-2021

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता की प्रीमियम हैचबैक डंतनजप ैन्रनाप ठंसमदव हाल ही में लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फेल हो गई है। मेड.इन.इंडिया मारुति बलेनो ने क्रैश टेस्ट में शून्य रेटिंग प्राप्त की। बलेनो भारत में सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार है और कार निर्माता के लिए बड़ी मात्रा में बिक्री को आकर्षित करती है। जहां बलेनो ने फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में स्थिर संरचना का प्रदर्शन दिखायाए वहीं साइड इम्पैक्ट टेस्ट में बलेनो बुरी तरह फेल रही। लैटिन एनसीएपी ने बताया कि बलेनो की साइड इफेक्ट प्रोटेक्शनए मार्जिनल व्हिपलैश प्रोटेक्शन और स्टैंडर्ड साइड बॉडी में खामी पाई गई। इसके अलावा कार में बेहतर हेड प्रोटेक्शन और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल की भी कमी है।