उत्तराखंड : राज्य स्थापना दिवस आज 1 उत्तराखंड का आज स्थापना दिवस है और आज से 21 साल पहले राज्य का देश के 27 वें राज्य के तौर पर आज के दिन ही जन्म हुआ था और आज राज्य 22वें साल में प्रवेश कर रहा है. अगर पीछे मुड़कर देखें तो राज्य ने पिछले 21 सालों में तमाम उतार-चढ़ाव और प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया है और उसके बावजूद आज राज्य विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य निर्माण आंदोलन के सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और हाल में आई आपदा में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. 2 राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की टेंशन को बढ़ाने का ऐलान किया. पहले जिन्हे 31 सौ रुपए मिलते थे अब उन्हें 45 00 रुपए दिए जाएंगे और जिनको 5000 पेंशन दिए जाते थे उन्हें अब 6 हजार रुपए दिए जाएंगे इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन के दौरान की मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा लंबे समय से राज्य आंदोलनकारियों की मांग थी कि उनकी पेंशन को बढ़ाया जाए तो हमने अब उनके पेंशन को बढ़ाने का फैसला लिया है 3 ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा तहसील में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में विधायक राकेश शुक्ला और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट के बीच झड़प होने से हड़कंप मच गया। जिस पर विधायक समर्थक और नारायण बिष्ट आमने-सामने आ गए। एसडीएम और कोतवाल ने नारायण बिष्ट को रोक दिया। जिस पर उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गए। 4 ल्दूवानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं से काठगोदाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग की हो रही दुर्दशा के खिलाफ गोरा पढ़ाओ पर मौन उपवास रखकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे। मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं जो कि सरकार की आपराधिक कृत्य के समान है उन्होंने कहा कि सरकार ने इस एनएच की दुर्दशा की है जो सरकार की अपराधिक स्तर की उपेक्षा है। 5 उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर हरिद्वार में लोगों से जब राज्य की स्थापना दिवस के 21 वर्ष पूरे होने पर उनकी राय ली गई तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में विकास के कार्य हुए हैं हमारा छोटा सा राज्य उत्तराखंड नई ऊंचाइयों को छू रहा है सरकार चाहे किसी की रही हो दोनों सरकारों ने अपनी अहम जिम्मेदारी निभाते हुए उत्तराखंड को विकास की पटरी पर पहुंचाया है