Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Nov-2021

गौरव महोत्सव के रूप में मनेगा राज्य स्थापना दिवस - सीएम धामी 1 राज्य सरकार नौ नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर, विभिन्न क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को उत्तराखंड गौरव पुरस्कार से सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस उत्तराखंड गौरव महोत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम आवास में राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी बैठक लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नौ नवम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह को गरिमा के साथ आयोजित किया जाए। 2 8 नवम्बर 2016 को हुए नोट बंदी को आज 5 साल बीत गए है आज ही के दिन 500 और 1000 के नोट बन्द हुए थे नोट बंदी के दिन को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस काला दिवस के रूप में हर वर्ष मना रही है कांग्रेस गढ़वाल प्रभारी गरिमा दसौनी ने कहा कि बिना होम वर्क के नोट बन्दी का फैसला लिया गया था जिसका नतीजा है की आज बेरोजगारी बढ़ गई है जिन बातों को आधार बताकर नोट बंदी की गई क्या आतंकवाद खत्म हो गया काला धन आगया। 3 प्रदेश के उच्च शिक्षा सहाकारिता प्रोटोकाल मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाले शारदानाथ घाट का शिलान्यास किया। श्रीनगर में बनने जा रहे इस घाट को नमामी गंगे के तहत बनाया जायेगा। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बनारस व हरिद्वार में बने घाटों की तर्ज पर इस घाट का निर्माण किया जायेगा। 4 कुंभ मेले के दौरान कोविड टेस्ट घोटाले के मुख्य आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. एसआईटी ने दोनों आरोपियों शरत पंत और मल्लिका पंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया. मैक्स कॉरपोरेट सोसायटी के पार्टनर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना जांच के संबंध में घोटाले का पर्दाफाश हुआ था, जिसके बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में रहा. जून महीने में हरिद्वार कोतवाली में इस मामले में केस दर्ज कराया गया था. हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई में रहे इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है. 5 समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी का कहना है की पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनका कहना है कि चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं उत्तराखंड के विकास के मॉडल को लेकर समाजवादी पार्टी चुनावी मैदान में जाएगी 6 रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेड़ी महावतपुर गांव में पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर भाजपा नेता पर एक पक्ष ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसके बाद गाँव में जमकर विवाद खड़ा हो गया जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमर अली गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने आनन-फानन में रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 7 उत्तराखण्ड कांग्रेस ने राज्य सरकार पर कांग्रेस के कार्यक्रम को बाधित करने का आरोप लगाया है। दअरसल कांग्रेस आगामी 10 नवंबर को हल्द्वानी से विजय संकल्प शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही थी। जिसमें यशपाल और उनके बेटे संजीव आर्य के स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया था। वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के इस कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर सीएम का कार्यक्रम रख दिया। जिसके बाद प्रशासन ने सीएम के कार्यक्रम के चलते कांग्रेस के कार्यक्रम को स्थगित करने को कहा। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस पूरे घटनाक्रम को तानाशाही करार दिया है।