घर.घर पधारेंगी माता लक्ष्मीएधूमधाम से मनाया जाएगा दीपावली पर्व छात्रों के बीच पहुंचे जजए छात्रों को अपने अधिकारों से कराया अवगत पंच सरपंच और सचिव पर मकान तोडऩे लगाया आरोप 5 दिवसीय दीपावली पर्व पर जहां जिले भर के बाजार गुलजार हुए है। ठिक उसी तरह इस पर्व के अवसर पर लोग अपनी पंसदीदा सामाग्री को खरीद रहे है। कल घर और दुकानो में माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर दिवाली धूमधाम से मनाई जाएंगी। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में टीएल मीटिंग ;समय सीमा बैठकद्ध का आयोजन किया गया । बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकामए बालाघाट एसडीएम के सी बोपचेए तहसीलदार रामबाबू देवांगन एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। वारासिवनीए बैहरए कटंगीए लांजी एवं किरनापुर के एसडीएम वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बालाघाट द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत सम्पूर्ण जिले में विधिक साक्षरता और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एइसी कड़ी में विगत दिनों उकवा पहुंचे बैहर न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्न्यायधीश पंकज सविता द्वारा युवा समाजसेवी जेम्स बारीक के आग्रह पर कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्राओ के मध्य पहुंच कर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन कियाए और उन्हें कानूनी अधिकार और उन्हें शासन द्वारा मिलने वाली अनेक कानूनी सुविधा एवं सविधान में वर्णित महिला अधिकारों के कानून से परिचय कराया गया एअपने बीच पहली बार किसी न्यायाधीश को पा कर बच्चो ने भी उनसे अनेक कानूनी जानकारी ली और खुल कर जानकारी प्राप्त की कोतवाली थाना अंतर्गत अलग.अलग दो स्थानों से रविवार की रात दो लोगों से की गई मोबाईल लूट के आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गोंदिया निवासी नितेश पिता घनश्याम शेण्डे और आमगांव निवासी उज्जवल पिता विजय महारवाड़े के पास से लूट के दोनों मोबाईल और घटना में उपयोग की गई एवेंजर बाईक जप्त की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर न्यायालय में पेश किया गया। ग्राम पंचायत भरवेली निवासी पंकज मरावी ने वार्ड नंबर 6 के पंच सरपंच और सचिव द्वारा 2 नवम्बर को जेसीबी मशीन से घर को तोड़े जाने के विरोध में पूरे परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय के गेट में धरना आंदोलन पर बैठ गया है। पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उस स्थान पर दो दिन में रहने की और खाने.पीने की व्यवस्था की जाए। दो दिन में मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। पंकज ने बताया कि आबादी पर मेरे द्वारा मकान बनाया गया है जिसका वार्ड के पंच द्वारा 50 हजार रूपये मांगा जा रहा था नहीं देने पर मकान तोडऩे की कार्यवाही की गई जिससे पूरे परिवार के सामने रहने की समस्या हो गई है।