Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Nov-2021

MP में पटाखों पर प्रतिबंध दीपावली पर ग्वालियर और सिंगरौली में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। भोपाल, इंदौर समेत 21 शहरों में ग्रीन पटाके फोड़े जा सकेंगे। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के आधार पर दीपावली पर पटाखों की परमिशन के लिए 2020 के नवंबर महीने की हवा के औसत स्तर को आधार बनाया है। लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू मध्यप्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। सभी प्रत्याशी पूजा करने के बाद मतगणना स्थल पर पहुंचे हैं। खंडवा लोकसभा के साथ ही पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीट पर 30 नंवबर को मतदान हुआ था। 36 घंटे पहले ही दिवाली मनाएंगे महाकाल भगवान उज्जैन में महाकाल भगवान 36 घंटे पहले ही दिवाली मनाएंगे। रूप चौदस के दिन सुबह भस्म आरती के दौरान ही महाकाल का दिवाली पूजन भी किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अचानक आया गुस्सा सोमवार को ग्वालियर शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग मशीन लेकर निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अचानक गुस्सा आ गया। उन्होंने नगर निगम के अपर आयुक्त संजय मेहता को फटकार लगा दी। इसके बाद अपर आयुक्त गर्दन हिलाते रहे। ऊर्जा मंत्री आगे बढ़ते चले गए। SDM की कार के सामने लेट गए विधायक छिंदवाड़ा के जनपद पंचायत सौंसर में कांग्रेस विधायक विजय चौरे की SDM से ज्ञापन को लेकर तकरार हो गई। विधायक SDM की कार के सामने लेट गए। SDM ने कार से उतरकर समस्या सुनी और समस्या हल करने का आश्वासन दिया, तब मामला शांत हुआ। बाइक सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत इंदौर चंद्रगुप्त चौराहे पर सोमवार देर रात डंपर ने बाइक सवार दो मजदूरों को टक्कर मार दी। दोनों नीचे गिरे तो डंपर का पहिया उन पर चढ़ गया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डंपर के ड्राइवर को पकड़कर पीट दिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया। पॉजिटिव लोगों का तीन दिन बाद भी पता नहीं इंदौर में शनिवार को कोरोना के 8 नए मरीज मिलने के बाद उनमें से लापता तीन पॉजिटिव लोगों का तीन दिन बाद भी पता नहीं चला है। इनमें से एक के भोपाल में होने की सूचना है, उसके बारे में कुछ जानकारी हाथ नहीं लगी है। इस बार धनतेरस पर पांच विशेष योग इस बार धनतेरस पर पांच विशेष योग बन रहे हैं। पहली बार बन रहे पांच विशेष योग में धनतेरस पर देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी। इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस है। यह तिथि इस साल मंगलवार को पड़ रही हैं। ये पांच दिवसीय महोत्सव देवी लक्ष्मी नारायण की आराधना के साथ खरीदारी के लिए भी शुभ होता है।