भाजपा उपचुनाव जीतकर ही दिवाली मनाएगी: मंत्री कमल पटेल छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि खंडवा के उपचुनाव में बीजेपी पिछले बार से ज्यादा 4 लाख रिकार्ड मतों से जीतेगी। कांग्रेस का सफाया होगा। भाजपा प्रदेश में हुए उपचुनावों में चारों सीट में जीत हासिल कर कल ही दीवाली मनाएगी। 3 स्टाफ ने घायल को रैनबसेरे में छोड़ा राजधानी के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही उजागर हुई है। समय पर इलाज नहीं मिलने से त्योहार से पहले परिवार की खुशियां छिन गईं। यहां एक्सीडेंट के केस को स्टाफ ने साधारण मान कर छोड़ दिया। रात में स्टाफ ने भी स्ट्रेचर पर रखकर रैनबसेरे में पटक दिया। करीब 12 घंटे तक घायल बीएलओ यहां पड़े रहे। सुबह परिजन को पता चला, तो प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना है कि रात में अगर समय पर इलाज मिल जाता, तो जान बच सकती थी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। 4 MP के मंत्री ने खोला पत्नी का राज शिवराज के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंच से ही अपनी पत्नी के राज खोल दिए। उन्होंने कहा, मेरी पत्नी मेरे जेब से पैसे चुरा लेती हैं और मुझे पता ही नहीं चलता। उन्होंने यह किस्सा स्वयं सहायता समूह बैंक ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान दमोह के मानस भवन में भरी सभा में सुनाया। 5 कालिदास समारोह से छंटे कोरोना के बादल दो साल बाद आखिरकार अखिल भारतीय कालिदास समारोह से कोरोना के बादल छंट गए हैं। इस साल हमेशा की तरह 7 दिन का समारोह होगा। यह आयोजन 15 से 21 नवंबर तक होगा। पिछले दो सालों से यह आयोजन सांकेतिक रूप से वर्चुअली किया गया था। पर्यटन, संस्कृति व अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। 6 इंदौर के राजबाड़ा में गारमेंट्स शॉप में आग इंदौर में राजबाड़ा में गारमेंट्स शॉप सोमवार दोपहर धधक उठी। दुकान की इमारत से तेज लपटें उठीं और आसपास का इलाका धुएं से घिर गया। दीपावली की खरीदारी करने आई भीड़ में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। एक घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया। दुकान में ऊनी कपड़े भी भरे हुए थे। 7 , 24 घंटे में भी नहीं मिले तीनों लापता संक्रमित: इंदौर में शनिवार को कोरोना के 8 नए मरीज मिलने के बाद उनमें से लापता तीन पॉजिटिव का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। इनमें से एक के भोपाल में होने की सूचना है। तीनों को तलाशने के लिए मेडिकल टीमें जुटी हुई हैं। डर इस बात का है कि तीनों की कॉन्टैक्ट या ट्रैवल हिस्ट्री क्या रही है, यह भी पता नहीं चला है।