Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Nov-2021

सीएम धामी ने किया रुद्रप्रयाग का दौरा 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रप्रयाग जनपद का दौरा किया। पहले उन्होंने तल्ला नागपुर महोत्सव में शिरकत की और उसके बाद उन्होने भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ पहुंच कर भगवान तुंगनाथ के दर्शन किए। यहां आयोजित तुंगनाथ महोत्सव में शिरकत करते हुए उन्होंने यहां होने वाले वर्षों पुराने तुंगनाथ महोत्सव को जनपद स्तरीय मेला के साथ-साथ लोगों की मांग पर मक्कूमठ क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की है। 2 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर घंटाघर, देहरादून में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अनेक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर भाजयुमो द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी का फ्लैग ऑफ किया। सामाजिक एकता के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन घन्टाघर से मसूरी डाइवर्जन तक किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगाई। 3 पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र तहसील धारचूला के लगभग 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी में प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिवोत्सव के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में केद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट शामिल हुए । अपने भ्रमण के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने भारत चीन सीमा पर कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग का निरीक्षण भी किया । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुंजी में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम पर भी हिससा लेकर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 राष्ट्रीय ध्वज भी फहराए गए। 4 इंटरनेट सेवाओं के क्षेत्र में उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिली है। देहरादून के आइटी पार्क में स्थापित किए गए राज्य के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी वर्चुअली उद्दघाटन किया। इसके बाद अब अगला एक्सचेंज नैनीताल में खोला जाएगा। 5 कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने देहरादून के कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता कर भाजपा पर महंगाई को लेकर हमला बोला इस दौरान गौरव वल्लभ ने भाजपा सरकार से धनतेरस के मौके पर पेट्रोल व घरेलू गैस पर 25 रुपए घटाने को कहा 6 जहां 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने मोर्चा संभाला है तो वहीं कॉंग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कॉंग्रेस को स्पष्ट बहुमत तक पहुंचाने में जुटे हैं। और उत्तराखंड की प्रत्येक विधानसभा में जाकर आमजन से संवाद कर रहे हैं। इसी क्रम में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत डोईवाला विधानसभा के अठुर वाला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने आमजन से चौपाल पर चर्चा की। इसके साथ ही शहीद सैनिकों के परिजनों व महिला मंडली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला समूह से जुड़ी तमाम महिलाओं को सम्मानित किया। 7 सोमवार को केदारनाथ पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का तीर्थ पुरोहित समाज ने विरोध किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत को संगम स्थित पुल से आगे नहीं जाने दिया गया। तीर्थपुरोहित एवं हक-हकूकधारियों ने इस दौरान खूब नारेबाजी की और उनका जमकर विरोध किया। जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत जीएमवीएन गेस्ट हाउस में चले गए।दरअसल, देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं होने से केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों में रोष है।