Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Oct-2021

दिवाली पर नहीं खुलेंगे MP के स्कूल मध्यप्रदेश में स्कूल दिवाली के दिन नहीं खुलेंगे। यह बात स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शनिवार को कही। असल में नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर प्रदेश के एक-दो कलेक्टर ने अवकाश के दौरान स्कूल लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद प्रदेश भर में सोशल मीडिया और अन्य तरह से शिक्षक इसके विरोध में आ गए। 2 कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट की -शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस उपचुनाव में संभावित हार से बौखला गई है। पृथ्वीपुर में मतदाताओं के साथ मारपीट की जा रही है। उन्हें धमकाकर पोलिंग बूथ से भगाया जा रहा है। बीजेपी ने इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी की है। 3 हार के डर से झूठे आरोप लगा रहे शिवराज - कमलनाथ शिवराज सिंह चौहान के आरोपों पर कमलनाथ ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि हार के डर से मुख्यमंत्री झूठे आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लिखा- शिवराज जी , पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया आप का बयान बता रहा है कि आपने मतदान समाप्ति के कुछ घंटों पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। हार की बौखलाहट में आपके द्वारा कांग्रेस पर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं। 4 महंगाई विश्वव्यापी समस्या है-कैलाश विजयवर्गीय कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि महंगाई विश्वव्यापी समस्या है। कोविड के बाद पूरी दुनिया में महंगाई का असर है, इसलिए भारत पर भी प्रभाव पड़ रहा है। विजयवर्गीय शनिवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचे थे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा चारों सीटें जीत रही है। 5 MP के स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान देश में अब तक सिर्फ झूठ ही पढ़ाया गया। झूठ बोला गया। विश्व गुरु भारत के इतिहास को बदला गया। आजादी से पहले से आजादी के बाद तक भारत में एजेंट बैठाकर लेखक और इतिहासकारों से अपने पक्ष में लिखवाया गया। ऐसे बताया गया कि जैसे सभी खोज विदेशियों ने ही की हैं, भारत ने कुछ किया नहीं किया।यह बात मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों की एक्सपोजर विजिट एवं कार्यशाला के समापन पर कही। 6 टोमेटो कैचअप के शौकीनों के लिए अलर्ट भिंड में पुलिस ने नकली टमाटर सॉस की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री में जो सॉस तैयार किया जा रहा था, उसमें टमाटर ही नहीं था। टमाटर की जगह अरारोट और सिंथेटिक कलर से तैयार मटेरियल को सॉस बताकर बेचा जा रहा था।