उत्तराखंड पहुंचे अमित शाह 1 आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्रराखंड पहुंचे जहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक खजानदास, मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, कुलदीप कुमार, डीजीपी अशोक कुमार, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार एवं डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया। 2 प्रदेश में सहकारिता विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की शुरूआत हो गई है। देहरादून के बन्नू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह, सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्य समस्त 670 बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया भी विधिवत रूप से पूर्ण किया गया। साथ ही सहकारिता ट्रेनिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया गया। 3 राजस्व व खनन विभाग की टीम ने सरकारी भूमि से मिट्टी के खनन पर छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की है। पकड़े गए वाहनों को पुलिस के सपुर्द कर दिया है।गाधारोणा गांव में बाला जी मंदिर के पास काफी मात्रा में सरकारी भूमि खाली पड़ी हुई है। उक्त भूमि पर काफी समय से रेत और मिट्टी का खनन किया जा रहा है। एसडीएम के निर्देश पर शुक्रवार की देर शाम नायब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी ने राजस्व व खनन विभाग की टीम के साथ छापा मार कर खनन करते मिट्टी से भरे दो डंपर एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया हैं। 4 भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा कि हरीश रावत ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी से किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाया जाए भाजपा ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश रावत केदारनाथ जाकर खुद अपने लिए मुख्यमंत्री बनने की दुआ मांगते हैं यह मामला हमारी समझ में नहीं आया इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा मेरी आकांक्षा है मेरे जीवन काल में दलित मुख्यमंत्री बने साथ ही मैं आकांक्षा की पूर्ति के लिए काम करूंगा 5 देहरादून में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जन सभा का कांग्रेस ने विरोध किया है.....कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में आई दैवीय आपदा में केंद्र की ओर से कोई सहयोग नहीं दिया है इसके साथ ही बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से आम जनता परेशान है बावजूद इसके केंद्र सरकार की ओर से जनहित में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है जिसके विरोध में कांग्रेसियों ने अमित शाह की देहरादून में हुई जनसभा के विरोध में काली पट्टी और काले झँड़े दिखाकर उनके दौरे का विरोध किया, इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया३.. 6 हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के स्टेडियम में स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका समापन आज हो गया कोरोनाकाल के बाद पहली बार बैडमिंटन एथलेटिक्स क्रिकेट कबड्डी, टेनिस ,हॉकी ,फेस पेंटिंग आर्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया इसमें विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवम कार्यक्रम संयोजक सत्येन्द्र कुमार राजपूत ने इसे अहम बताया उन्होंने कहा कि कोरोना ने जीवन को एक विराम दे दिया था लेकिन अब स्थिति धीरे धीरे सामान्य होती जा रही है 7 2022 में चुनावी दौड़ शुरू होते ही राजनीतिक गतिविधिया तेज हो गई है सभी पार्टियां आपनी अपनी पार्टी को मजबूत करने में लग गई है वही जसपुर बिधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा मेरा बूथ मेरा गौरब कार्यक्रम किया जिसमें स्थानीय विधायक समेत बिहार विधायक प्रतिमा दास समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे वही मेरा बूथ मेरा गौरब कार्यक्रम के तहत बूथ कार्यकर्ताओ को अपने अपने बूथ को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग दी