Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Oct-2021

(1) एमपी में अगले महीने पंचायत चुनाव मध्यप्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारीया तेज हो गई हैं. दीपावली के तुरंत बाद पंचायत चुनावों के लिए आचार संहिता लग सकती है. यह चुनाव तीन चरणों में होंगे. नवंबर के दूसरे सप्ताह में पंचायत चुनावों की तारीख घोषित हो सकती है , निर्वाचन आयोग ने चुनावों की पूरी तैयारी कर ली है (2) चित्रकूट में डकैत गौरी यादव को एसटीएफ ने मार गिराया चित्रकूट में बीहड़ के साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को एसटीएफ ने बहिलपुरवा में हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया. उसके खिलाफ 60 से ज्यादा मामले दर्ज थे. (3) शिक्षक दीपावली की छुटि्टयों में भी पढ़ाएंगे मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में इन दिनों राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एनएसए के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। इसके लिए शिक्षकों और बच्चों को दीपावली की भी ज्यादा छुट्टी नहीं दी गई है। (4) इस बार अक्टूबर में ही ठण्ड ने जोर मारा मध्य प्रदेश में लगभग 15 नवंबर के बाद ठंड जोर पकड़ना शुरू करती है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह से न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आने लगती है, लेकिन इस बार अक्टूबर माह में ही पिछले 10 वर्षों के मुकाबले रात का तापमान काफी कम दर्ज होने लगा है। (5) इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस बार तय समय से पहले ठंड जोर पकड़ सकती है। इसकी वजह उत्तर भारत में लगातार पश्चिमी विक्षोभ का पहुंचना है। अधिक तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी होती है जिसका असर मध्यप्रदेश में भी रहता है | (6) पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ एमपी के सिवनी में महिला को मारने वाला तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया हैं।तेंदुए को पकड़ने वन अमले ने कई स्थानों पर पिंजरे लगाए थे साथ ही रात में गश्ती की जा रही थी। (7) इंदौर की ग्रेट गेलन वेंचर्स पर आईटी रेड इंदौर की शराब उत्पादन से जुड़ी कंपनी ग्रेट गेलन वेंचर्स को आयकर विभाग ने भी कार्रवाई के दायरे में ले लिया है। दो दिन पहले इस कंपनी के साथ प्रदेश की अन्य शराब कंपनियों पर सीआईआई की कार्रवाई हुई थी। (8) रतलाम का महालक्ष्मी मंदिर सजा रतलाम के माणकचौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में पांच दिवसीय दीपोत्सव के लिए श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए जेवर, नगदी से श्रृंगार शुरू हो गया है। मंदिर परिसर में नोटों को लड़ियां लगाई जा रही हैं। (9) मप्र महिला हॉकी अकादमी सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश की महिला टीम ने झांसी में खेली जा रही 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप-2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। मप्र हॉकी अकादमी ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को पराजित किया। (10) आदित्य सिंह की घातक गेंदबाजी भोपाल में खेली जा रहे अंडर 18 इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में आदित्य सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत उड़ान अकादमी ने सेंट जेवियर्स को आसानी से 10 विकेट से पराजित किया।