Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Oct-2021

1 MP में पेट्रोल पंप पर 10 रु. के लिए मारपीट मंदसौर में शुक्रवार को 10 रुपए के लिए जमकर मारपीट हुई। यहां पेट्रोल पंप कर्मचारियों और कुछ युवकों के बीच डंडे और लात-घूंसे चले। ये सब पुलिस के सामने हुआ। घटना बीपीएल चौराहा स्थित मिश्रीलाल एंड कंपनी के पेट्रोल पंप की है। देर रात मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 2 MP में दलित से शादी पर बेटी का शुद्धिकरण! मध्यप्रदेश के बैतूल में दलित युवक से शादी करने पर नर्सिंग की एक छात्रा को नर्मदा में स्नान कराकर शुद्धिकरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऑनर किलिंग के डर से जोड़े ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है।युवती का आरोप है कि पिता ने 18 अगस्त को उसे नर्मदा नदी पर ले जाकर 4 लोगों के सामने अर्धनग्न कर शुद्धिकरण करवाया। नदी में डुबकी लगवाई, उसे जूठी पूड़ी खिलवाई गई। बाल काटे गए और शरीर पर पहने कपड़े वहीं फिंकवा दिए गए। ऐसा दलित युवक के साथ शादी करने के बाद शुद्धिकरण के लिए किया गया। 3 पृथ्वीपुर में BJP नेता का VIDEO वायरल मध्यप्रदेश में शनिवार को खंडवा लोकसभा और सतना की रैगांव, अलीराजपुर की जोबट और निवाड़ी की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर मतदान होना है। इससे एक दिन पहले पृथ्वीपुर में BJP नेता अनिल पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक ग्रामीण इलाके में कहते दिख रहे हैं कि यादवों के बूथ लूट लो। 4 खंडवा उप चुनाव में दिखा कर्मचारियों का हौसला लोकसभा उपचुनाव के लिए सामग्री वितरण के दौरान मतदान दलों में वोटिंग के पहले समर्पण और हौंसला दोनों देखने को मिला। लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। कईं महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सामग्री लेने पहुंची। एक महिला के तो पैर में प्लास्टर चढ़ा था पर वह मतदान दल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती नजर आईं। वहीं, खरगोन के एक शिक्षक तो ठंड से बचने रजाई ओढ़कर ही मतदान सामग्री की कतार में लग गए 5 मां पीतांबरा की शरण में प्रियंका दतिया में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार (Friday) को अचानक मां पीतांबरा के दर्शन करने दतिया पहुंचीं. करीब 1.30 बजे इनका काफिला मंदिर के सामने रुका. इसके बाद प्रियंका ने मां पीतांबरा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. पुलिस (Police) ने कई कांग्रेसियों को मंदिर के बाहर ही रोक दिया 6 डिग्री के साथ प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकेंगे स्टूडेंट मध्यप्रदेश में यूजी और पीजी के छात्र डिग्री के साथ प्रोफेशनल या सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकेंगे। सभी कॉलेजों को 25 में से कम से कम दो प्रोफेशनल कोर्स कराना अनिवार्य रहेगा। छात्रों द्वारा चयनित इन कोर्स के पढ़ाने और सिखाने की व्यवस्था कॉलेज प्रबंधन की होगी। इस संबंध में नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। 7 MP में अक्टूबर में रिकॉर्ड ठंड मध्यप्रदेश में अक्टूबर में ठंड ने रिकॉर्ड बना दिया। जबलपुर में 11 साल में पहली बार न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के नीचे पहुंच गया। इंदौर में रात का तापमान एक डिग्री और गिरने से न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां 11 साल में दूसरा मौका है जब अक्टूबर में पारा 15 के नीचे आया है। भोपाल को छोड़कर प्रदेश के 23 बड़े शहरों में रात का तापमान गिरा है।