Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Oct-2021

(1) रिटा.जनरल वीके सिंह मीडिया से नाराज केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीकेसिंह ने उज्जैन में मीडियो को जमकर घेरा। देश में हो रहे आतंकी हमलों और साजिश के पीछे जनरल सिंह ने मीडिया को जिम्मेदार बताया , उन्होंने कहा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जितना आतंकियों को दिखाएगे उतने ही आतंकवादियों के हौंसले बुलंद होंगे। (2) एमपी में पिछले चौवीस घंटो में दस को कोरोना मध्यप्रदेश में अभी भी कोरोना के केस आ रहे है , हालांकि इनकी संख्या कम है लेकिन राज्य सरकार कोरोना के मामलो पर पुरी नजर रखे हुए है | (3) छिंदवाड़ा में आज गरजेंगे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ आज शुक्रवार को शहर में किसान आंदोलन से जुड़ी एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. नकुलनाथ जनसभा में प्रदेश में किसानों के सामने आ रही खाद और बीज की समस्या, डीजल के बढ़े हुए दाम, बिजली की समस्या को प्रमुखता से उठाएंगे. (4) सुरक्षा कड़ी , कल एमपी में उपचुनाव की वोटिंग एमपी के खंंडवा , जोबट , पृथ्वीपुर और रेगांव विधानसभा में कल होने वाले उपचुनावो को लेकर सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है. भोपाल से पुलिस मुख्यालय खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है , उपचुनाव वाली चारो सीटों पर स्थानीय पुलिस बल के अलावा केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं. (5) एमपी में गुलाबी ठंड की दस्तक ठंडी हवाओं से एमपी के कई जिलों में अक्टूबर में रात का पारा लुढ़क गया है. रात के तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस का अंतर आया है. मौसम विभाग के मुताबिक़ ठंडी हवाओं ने भोपाल और जबलपुर में 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आने वाला हफ्ता सर्द-गर्म के उतार-चढ़ाव से गुजरता रहेगा (6) उज्जैन महाकाल मंदिर में टोपी से विवाद उज्जैन महाकाल मंदिर में गुरुवार को एक मुस्लिम युवक के टोपी पहनकर घूमते हुए फोटो वायरल हो गए। साधु संतो ने मुस्लिम युवक के महाकाल मंदिर परिसर में घूमने पर कड़ी आपत्ति ली है | (7) उज्जैन में पटरियों के बीच फंसा ट्रक उज्जैन के उन्हेल-इंगोरिया रोड स्थित रेलवे फाटक पर पटरियों के बीच एक ट्रक फंस गया। इस घटना के कारण नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 मिनट लेट हो गयी । (8) पुलिस ढूंढ रही है कांग्रेस विधायक को ग्वालियर में धोखाधड़ी और जमीन पर कब्जे सहित कई मामलों में पहले से उलझे कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुरैना, ग्वालियर और भोपाल में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है । (9) मप्र वाटर स्पोर्ट्स अकादमी का अच्छा प्रदर्शन मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश में खेली गई 31वीं राष्ट्रीय सीनियर केनो स्प्रिंट कयाकिंग-केनोइंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण, 12 रजत और 5 कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया। (10) पुलिस वालीबाल टीम ने जीता खिताब भोपाल में खेली जा रही स्पर्धा में पुलिस वालीबाल टीम ने पुलिस खेल महोत्सव प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। पुलिस टीम ने फाइनल में आरसीसी भोपाल स्टेडियम को सीधे सेटों में 3-0 से पराजित किया।