सीएम ने आंचल अमृत योजना का किया शुभारंभ 1 आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का शुभारंभ किया ।आपको बता दे कि इस योजना के अंतर्गत 3 साल से 6 साल तक के बच्चो को विटामिन ए और विटामिन डी भरपूर फोर्टिफाइड दुग्ध का वितरण किया जायेगा।सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में हफ्ते में चार दिन बच्चो को ये दुग्ध उपलब्ध कराया जायेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे ।ही कार्यक्रम में पहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 3 से 6 साल तक के बच्चों के अंतर्गत कुपोषण से बचाओ हेतु ये बच्चो के लिए एक लाभकारी योजना है प्रत्येक बच्चे को मिलेगा 100 मिली लीटर शुद्ध दूध बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार होगा .. 2 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने पूजा-अर्चना कराई। मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरीनारायण की पूजा की। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से भी बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं के संबध में जानकारी भी ली। 3 नगर विकास मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में आज विधानसभा स्थित सभा कक्ष में नगर विकास तथा आवास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक में आवास विभाग में कृषि भूमि से अकृषि भूमि परिर्वतन दर की अधिकता को देखते हुए इसे कम करने का निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि पहले यह दर लगभग 200 प्रतिशत थी जिसे अब तीन स्लैब 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत और 15 प्रतिशत के अन्तर्गत किया जायेगा। बैठक में स्मार्ट सिटी योजना की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। 4 6 नवंबर को केदारनाथ के कपाट बंद होन उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ के दौरे पर आ रहे हैं। केदारनाथ में प्रधानमंत्री तकरीबन 400 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि शंकराचार्य की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे । इस मौके पर देशभर के 87 शिवालयों में भाजपा जलाभिषेक के कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है साथ ही अलग-अलग शिवालयों में भाजपा के कार्यकर्ता जलाभिषेक करेंगे। 5 प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसी सचिवालय धरना देने पहुंचे। पुलिस ने सचिवालय से पहले ही बैरिकेड लगाकर कांग्रेसियों को रोक दिया जिसके बाद कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए सुभाष रोड पर सड़क पर धरने पर बैठ गए दरअसल 17 18 अक्टूबर को प्राकृतिक आपदा के चलते हुए जानमाल की हानि मैं राहत प्रक्रिया में हो रही देरी और आपदा राहत मानकों में बदलाव को लेकर कांग्रेस ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था 6 आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने मुख्यमंत्री को खुले में बहस की चुनौती दी है उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खुली बहस के लिए आमंत्रित करती है अगर भाजपा सरकार ने कोई भी पांच काम किए है तो वह बताएं