(1) एमपी में शराब कारोबारियों पर छापे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने आज भोपाल इंदौर समेत कई शहरों में शराब उत्पादकों के दफ्तर पर की छापेमारी कार्रवाई की । भोपाल इंदौर के साथ ग्वालियर , सागर , छिंदवाड़ा , राजगढ़ , मक्सी , बड़वाह , धार में शराब डिस्टलरीयो के दफ्तरों पर छापा मारा गया । यह कार्रवाई शराब कारोबार में मोनोपोली पैटर्न , सीमित ब्रांड बेचने और महंगी शराब की शिकायतों के आधार पर की गयी । (2) कई बड़े ब्रांड बाजार से गायब किए - सीसीआई सीसीआई ने भोपाल में सोम डिस्टलरी, ग्वालियर में बापना डिस्टलरी , छिंदवाड़ा में गुलशन पोलियोलस डिस्टलरी , सागर में डीसीआर डिस्टलरी और राजगढ़ में विंध्याचल डिस्टलरी पर कार्रवाई की। इन सभी डिस्टलरीयो पर शराब के कई बड़े ब्रांडस को एमपी के बाजारों से गायब करने का भी आरोप था । (3) इंदौर में चलती है मेंदोला सरकार - विजयवर्गीय मध्यप्रदेश में भले ही शिवराज सरकार चल रही हो, लेकिन इंदौर में तो बीजेपी के दबंग विधायक रमेश मेंदोला यानी दादा दयालु की सरकार चलती है. ये बात इंदौर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खुद कही , बयान आने पर कांग्रेस ने इसपर एतराज जताया है | (4 ) इंदौर के पाटनीपुरा में भीषण आग इंदौर के पाटनीपुरा इलाके में आज गुरुवार की सुबह एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई । (5 ) एमपी के पंचायत चुनावों की तैयारीयां शुरू एमपी में होने वाले पंचायत चुनावों के चुनाव के लिए भोपाल में राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी बना दी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इसके अध्यक्ष होंगे। (6) आज थाली में महंगाई नजर आती है - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने एक मीडिया रिपोर्ट में महंगाई को आज का सबसे बड़ा मुद्दा बताया है , नाथ का कहना है की इसे किसी को समझाने की जरूरत नहीं है। जब भी व्यक्ति खाना खाने बैठता है तो उसकी थाली में महंगाई नजर आती है। (7) महाकाल से प्रजापति हीरोज का स्वदेशी संदेश उज्जैन में प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन ने महाकाल के आंगन से देश को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का संदेश दिया। संस्था द्वारा परिसर में 5100 दीपक प्रज्वलित किए गए, साथ ही 11000 दीपों का निशुल्क वितरण किया गया। (8) उज्जैन में एएसआई का बेटा गिरफ्तार उज्जैन के नीलगंगा थाने के समीप एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने के मामले में पुलिस ने देवासगेट थाने में पदस्थ एएसआइ के पुत्र व एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपि नशे के आदी हैं। (9) रतलाम कृषि उपज मंडी में बंपर आवक एमपी के रतलाम की महू रोड कृषि उपज मंडी में बंपर आवक हो रही है। मंडी में प्याज, सोयाबीन, मक्का और डालर की बंपर आवक आ रही है जिससे किसान खुश है । (10) मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने जीता खिताब भोपाल में मध्यप्रदेश हाकी अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार प्रथम हाकी इंडिया जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हाकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। मप्र अकादमी ने फाइनल मुकाबले में राजा करण सिंह अकादमी को 3-1 से हराया।