1 गृह मंत्री अमित शाह 30 को दून में करेंगे चुनावी शंखनाद 1 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से पूर्व कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं अमित शाह के दौरे से पूर्व भाजपा 30 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जुट गई है 30 अक्टूबर को देहरादून में अमित शाह की जनसभा को विशाल रूप दिए जाने का खाका तैयार किया जा रहा है इसी क्रम में देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई 2 केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जनसभा से पहले वह सहकारिता विभाग की घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे इस दौरान वह प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे विधानसभा चुनाव के लिहाज से अमित शाह के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत रावत के द्वारा स्कूल ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया गया 3 राजधानी देहरादून में मौसम बदलने के साथ ही बच्चों में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। जिसके चलते प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।दरअसल अस्पताल की पीडियाट्रिक ओपीडी में बच्चों की संख्या आमतौर पर 50 के आसपास हुआ करती थी, जो आजकल बढ़कर 100 से 200 हो गई है। मौसम में हुए बदलाव की वजह से अस्पताल की बाल रोग विभाग की ओपीडी के साथ ही इंडोर पेशेंट भी बढ़ रहे हैं। 4 उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हर अंदाज निराला है। हरीश रावत हर जगह, हर समय अपने आपको मौके के अनुसार ढाल ही लेते हैं। पूर्व सीएम ने केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा और बाबा केदार के दर पर खूब झूमे भी। पूर्व सीएम हरीश रावत का केदारनाथ का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें हरीश रावत हर-हर महादेव, हर-हर महादेव कहते हुए बाबा केदार के दर पर झूम रहे हैं। 5 डोईवाला विकासखंड अंतर्गत आज बीडीसी बैठक का आयोजन ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल व ग्राम विकास परियोजना निदेशक विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें तमाम विभागों के अधिकारियों व ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शिरकत की।