Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Oct-2021

(1) भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत राजधानी भोपाल में पिछले 3 दिनों से कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला तेज हुआ है , और अब चिरायु अस्पताल में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की मौत की खबर आ गई है । भर्ती होने के मात्र 24 घंटे के भीतर मरीज ने दम तोड़ दिया। (2) कोलार में रहने वाले व्यक्ति को हुआ था कोरोना हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार कोलार के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी RTPCR रिपोर्ट में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था , सोमवार को मरीज की मौत हो गई। चिरायु अस्पताल के अधीक्षक डा. आशुतोष ने कोरोना से मरीज की मौत की पुष्टि की है। (3) उपचुनावों के प्रचार का आज आख़री दिन एमपी में होने वाले उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए आखिरी दौर में आज सीएम् शिवराज , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी के पक्ष में और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, सचिन पायलट कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए चुनावी सभाएं करेंगे. (4) कांग्रेस को मतदान के दौरान गड़बड़ी की आशंका 30 अक्टूबर को होने वाले प्रदेश के 4 सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस ने मतदान के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई है. पार्टी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है. उसने आय़ोग से संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त इंतजाम करने की मांग की है. (5) मध्यप्रदेश में हल्की बारिश की संभावना एमपी में फिलहाल कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन मध्य प्रदेश के ऊपर बने वेस्टरली जेट के कारण मध्यम स्तर के बादल छा गए हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पूरे प्रदेश में आंशिक बादल बने हुए है। इस वजह से कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं (6) उज्जैन महाकाल की सवारी निकलेगी उज्जैन में कार्तिक मास में भगवान महाकाल की सवारी निकलेगी। 8 नवंबर को पहली तथा 29 नवंबर को शाही सवारी निकलेगी। वैकुंठ चतुर्दशी पर 18 नवंबर को हरि हर मिलन की सवारी निकलेगी। (7) जबलपुर में दीपावली पर रात 10 से सुबह 6 तक पटाखे फोेड़ने पर रोक जबलपुर में दीपावली के लिए प्रशासन ने नियमों को जारी कर दिया है। जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पटाखे फोड़ने को लेकर भी वो सख्त है , जबलपुर में इस बार दीपावली पर रात 10 से सुबह 6 बजे तक पटाखे फोेड़ने पर रोक रहेगी। (8) एमपी के 25 जिलों में खाद की किल्लत मध्यप्रदेश में डीएपी खाद की किल्लत विकराल हो गई है, क्योंकि सभी 3400 सहकारी संस्थाओं में इस समय खाद नहीं है। जिन 25 जिलों में अगले 20 दिन में रबी सीजन की फसलों गेहूं, चना, मसूर, सरसों की बुवाई होना है, वहां की सहकारी संस्थाएं भी खाली पड़ी हैं। (9) मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी फाइनल में भोपाल में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने राउंड ग्लास पंजाब पर 6-2 से आसान जीत दर्ज कर प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हाकी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला राजा करण हॉकी अकादमी से होगा। (10) इंदौर अनाज-तिलहन व्यापारी संघ चुनाव इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ के चुनाव आज याने बुधवार को होंगे। मतदान सुबह से शाम तक चलेगा और शाम को मतगणना होगी वहीं रात को ही नतीजे भी घोषित होंगेे।