Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Oct-2021

MP : मंदिर में सुसाईड इस्कॉन मंदिर में मृदंग बजाकर उसकी धुन पर नाचने वाले युवा अनुयायी विकास बर्मन ने आत्महत्या कर ली। वक कोलकाता के पास जलपाई गुड़ी का रहने वाला था। यहां 15 दिन के लिए आया था। विकास 27 अक्टूबर को वापस लौटने वाला था, लेकिन इसके दो दिन पहले सोमवार को ही उसने सुसाइड कर लिया। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है। बुधवार सुबह तक परिजन कोलकाता से उज्जैन आ जाएंगे। MP में कोरोना ने फिर डराया मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 9, भोपाल में 8, नरसिंहपुर में 5, धार-छिंदवाड़ा में 2-2 और सिंगरौली में 1 केस सामने आया है। इससे पहले 23 सितंबर को प्रदेश में 36 केस आए थे। एक महीने बाद इतनी संख्या में मरीज मिलने से सरकार अलर्ट हो गई है। बक्सवाहा जंगल में हीरा खनन पर रोक मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बक्सवाहा जंगल में हीरे के लिए होने वाले खनन पर रोक लगा दी है। मंगलवार 26 अक्टूबर को चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ और जस्टिस विजय शुक्ला की डबल बेंच ने कहा कि बक्सवाहा जंगल में खनन से वहां मिली पाषाण युग की रॉक पेंटिंग, कल्चुरी और चंदेल काल की मूर्तियां, स्तंभ आदि संपदा नष्ट हो सकती हैं। कमलनाथ ने महंगाई पर केंद्र को घेरा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक दाढ़ी वाले जो दिल्ली में बैठे हैं, जैसे-जैसे पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ता है, उनकी दाढ़ी एक इंच बढ़ जाती है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। कैलारस में नकली दूध की फैक्ट्री पकड़ी कैलारस में खाद्य विभाग की टीम ने नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा है। जिस वक्त छापा मारा गया उस समय फैक्ट्री के अन्दर डेढ़ सौ लीटर नकली दूध बनाने का घोल रखा मिला था। उस घोल से कई सौ लीटर नकली दूध बनाया जाने वाला था।