आपदा राहत में सहयोग के लिए सीएम धामी की अपील 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत में सहयोग के लिए सभी से अपील की है। मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य संस्थानों का भी आपदा की इस घड़ी में सहयोग के लिए आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के इस कठिन दौर में राज्य सरकार अपने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर पीड़ितों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि संकट के समय यदि सभी लोग सहायता के लिये आगे आयेंगे तो निश्चित रूप से इस आपदा में हम आपदा प्रभावितो की बेहतर मदद कर सकेंगे। 2 बड़े शहरों की तर्ज पर अब रुड़की में भी वेंडिंग बाजार बनाने की कयावद शुरू कर दी गई है शुरुवाती दौर में रुड़की में फिलहाल 2 वेंडिंग बाजार बनाये जाएंगे पर इसके बाद चार और वेंडिंग बाजारो की तैयारी भी जल्द कर ली जाएगी 3 आगामी 2022 चुनाव को देखते यूपी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने की बात कही थी। इससे महिला कांग्रेस में उत्साह भर दिया है आपको बता दें जैसे-जैसे 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही देश की सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए राजनीति घोषणाएं कर रही है वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने की बात कहा मैं उनके वकील के तौर पर काम करूंगा साथ ही हमारी पार्टी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूरा सहयोग करेगी। 4 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्री हरक सिह को फोन कर अपने आवास पर तलब किया है। हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने की चर्चाओं के बीच मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत को अपने आवास पर बुलाया है। हालांकि हरक सिंह रावत इस मुलाकात को एक सामान्य मुलाकात करार दे रहे हैं। हरक सिंह रावत ने कहा कि मदन कौशिक ने बुलाया था लेकिन मैं समय पर नहीं जा पाया। अब मैं दोपहर के बाद उनसे मिलने जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं फोन कर बुलाया है मैं उनसे मिलने जाऊंगा इसमें खबर जैसी कोई बात नहीं है। 5 पेयजल निगम कर्मचारी हमेशा हमेशा वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते चले आ रहे थे आपको बता दे विधानसभा में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने प्रेस वार्ता की साथ ही उन्होंने कहा पेयजल निगम कर्मचारियों को अब वेतन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा..३ विभागीय कर्मचारी को वेतन अब समय से मिलेगा