(1) कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का बेटा करण गिरफ्तार उज्जैन के बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र करण मोरवाल को इंदौर पुलिस ने मक्सी से गिरफ्तार कर लिया है। करण छह महीने से दुष्कर्म के मामले में फरार था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। (2) साधु-संत स्क्रिप्ट पढ़ेंगे - साध्वी प्रज्ञा भोपाल में फिल्म शूटिंग को लेकर मचे बवाल के बीच स्थानीय बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है की साधु-संत भले ही फिल्में नहीं देखते हैं, लेकिन अब स्क्रिप्ट पढ़ेंगे और उनमें से आपत्तिजनक कंटेंट हटवाएंगे. इसके बाद ही एमपी में फिल्म की शूटिंग की इजाजत दी जाएगी. (3) फीस की जानकारी नहीं देने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई होगी मध्य प्रदेश में निजी स्कूल सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी फीस की जानकारी नहीं दे रहे है , स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर 18 अक्टूबर तक फीस का ब्यौरा देने के आदेश थे , अब स्कूल शिक्षा विभाग ने जल्द से जल्द जानकारी ना देने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. (4) भाजपा ने उपचुनावों में केंद्रीय मंत्रियों को उतारा एमपी में खंडवा लोकसभा सहित जोबट, रैगांव व पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की जंग निर्णायक दौर में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ आमने-सामने हैं तो भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है। (5) इंदौर में फिर बढ़ा कोरोना इंदौर में सोमवार को एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से फिर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। ये 9 पॉजिटिव कौन हैं, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी के घरों जाकर इनकी स्थिति जानेगी और इन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया जाएगा। (6) ग्वालियर में डेंगू मरीजाें का आंकड़ा 1200 पार एमपी के ग्वालियर में डेंगू ने जिले में पिछले छह साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस बार डेंगू के 1262 मरीज मिल चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ग्वालियर में इससे अधिक डेंगू मरीज 2014 में मिले थे (7) उज्जैन मंडी में बीका करोड़ो का पीला सोना करीब पांच वर्ष बाद मालवा की माटी मे पीले सोने याने सोयाबीन की फसल का बंपर उत्पादन हुआ है। अच्छे भाव मिलने से किसान भी खुश है। बाजार गुलजार दिखाई देने लगे हैं। अभी तक उज्जैन मंडी में करीब 75 करोड़ रुपये का सोयाबीन बिक चुका है। (8) रिटायर्ड सीईओ के बैंक लाकर ने उगला लाखों का सोना जबलपुर में करोड़ों की चल व अचल संपत्ति के आसामी सेवानिवृत्त सीईओ नागेंद्र यादव के बैंक लाकर में 414 ग्राम वजनी सोने के जेवर मिले है । जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने जेवर जब्त कर लिए हैं। जब्त जेवरों की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। (9) गुना में खाद को लेकर हाहाकार एमपी में खाद नहीं मिलने पर गुना जिले के नानाखेड़ी मंडी स्थित डबल लॉक पर किसानों ने नानाखेड़ी मंडी गेट के सामने जाम लगा दिया। इससे ग्वालियर, शिवपुरी की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया। (10) भोपाल में रोजगार मेला 28 अक्टूबर को भोपाल के गोविंदपुरा स्तिथ माडल आइटीआइ में आगामी 28 अक्टूबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यहां इच्छुक युवाओं के लिए एक दिन पूर्व 27 अक्टूबर को प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया है।