CM की सभा में 'लूट' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पृथ्वीपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। सीएम के मंच से नीचे उतरते ही बाहर नजारा बदल गया। सभा में शामिल लोग खाना लेकर आए वाहन में चढ़ने लगे। देखते ही देखते खाने के पैकेट की लूट मच गई। इस दौरान किसी ने 5 से 10 पैकेट तक लूट लिए तो कोई खाली हाथ ही रह गया। किसान को पटक-पटक कर पीटा दमोह जिले की पथरिया कृषि उपज मंडी में सोमवार दोपहर किसान और व्यापारियों के बीच झड़प हो गई। किसान ने उपज का कम दाम मिलने पर व्यापारियों से आपत्ति की थी। इसी से गुस्साए व्यापारियों ने किसान को पटक-पटक कर पीटा। आश्रम-3 की शूटिंग का विरोध बढ़ा भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग क्रू पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हमले के बाद विरोध बढ़ता जा रहा है। सोमवार को आश्रम की शूटिंग को लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछेंगी कि आखिर किस आधार पर शूटिंग की अनुमति दी गई? 20 साल की छात्रा की डेंगू से मौत रतलाम के सैलाना में 20 साल की छात्रा की डेंगू से मौत हो गई। इससे पहले सैलाना में 5 साल की बच्ची और 35 साल के व्यापारी की भी डेंगू से मौत हो चुकी है। रतलाम शहर में दो महिलाओं समेत जिले के नामली, सेमलिया, रावटी में तीन बच्चों की मौत भी डेंगू से हो चुकी है। MP में 24 घंटे में 8 नए केस मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8 नए केस मिले हैं। रविवार को भोपाल में सबसे ज्यादा 4, इंदौर में 2, धार और जबलपुर में 1-1 संक्रमित मिला है। प्रदेश में अभी 84 एक्टिव केस हैं। OMG-2 शूटिंग के किराए पर आपत्ति उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 23 अक्टूबर से शुरू हुई OMG-2 की शूटिंग के लिए मंदिर समिति को सिर्फ 51 हजार रुपए किराया मिला है। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित महेश पुजारी ने कहा कि मूवी का बजट करोड़ों रुपए है, फिर भी किराए की ये राशि बहुत कम है। रो पड़े बंडा से कांग्रेस विधायक सागर में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की समस्या को देखते हुए बंडा विधानसभा से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी सोमवार को बंडा के खाद वितरण केंद्र पहुंचे। किसानों को संबोधित करते समय बंडा से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी भावुक हुए और रो पड़े। प्रेम प्रसंग में हत्या उमरिया के बलवाई गांव में एक व्यक्ति का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या की वजह प्रेस-प्रसंग हो सकता है। मृतक की पहचान धनपत सिंह के रूप में हुई है। वह 4 दिन पहले अपने गांव ओदरी से लापता हो गया था।