मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से चारधाम के पुराने मार्गों को खोजने के लिए 25 सदस्यों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने ट्रैक द हिमालय के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है। इसके तहत विशेषज्ञों के 25 सदस्यों का दल चारधाम ट्रैक पर पुराने मार्गों को खोजने के लिए 1200 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगा। दल द्वारा यह अभियान लगभग 50 दिनों तक चलाया जायेगा। बीते दिनों भारी वर्षा से हुई आपदा की विभिन्न घटनाओं में जैसें सड़क मार्गों, कृषि, मकान, व्यक्ति मृत्यु एवम पानी, बिजली, गांव के रास्ते पनघट समेत अन्य चीजों का भारी नुकसान जिले भर में हुआ है केन्द्र की एक इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम ने जिला पिथौरागढ़ पंहुचकर विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया । कल शाम हुई तेज बारिश से धान की फशल को भारी नुकसान हुआ है। जिसको लेकर किसानों के चेहरे पर मायूस है। डोईवाला में हुई अचानक तेज बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवाओं, बारिश ने गन्ने व धान की फशल को भारी नुकसान पहुंचाया। धान की कटी कटाई फसल भीग गयी, तो तेज हवाओं ने गन्ने की फशल को गिरा दिया। जिसके लिए किसानों ने मांग करी कि फसलों को जो भी नुकसान हुआ, उसका शासन द्वारा जायजा लिया जाए ओर आंकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। ताकि किसानों को हुवे नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। जनपद नैनीताल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने देर सायं पहुंचे नैनीताल सांसद, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को बेतालघाट ग्रामीण वासियों का कोप भाजन होना पड़ा । यहाँ बता दे 4 माह से बेतालघाट के ग्रामीणों को पानी के लिये भटकना पड़ रहा था। कोरोना के 2 वर्ष पूरे हो चुके हैं नवरात्रों के बाद पहली बार त्योहारों पर भीड़ देखने को मिली वही व्यापारी सहित लोग में खुशी दिखाई दी वही व्यापारियों ने राज्य और केंद्र सरकार का धन्यवाद दिया वहीं व्यापारियों को भरोसा है कि अब आने वाले समय में कम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा हाल ही में नवरात्रों के बाद बाजारों में भीड़ भाड़ दिखाई देने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में आई दैवीय आपदा पर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है साथ ही हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार आपदा से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से विफल रही है हमने आपदा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया है जहाँ कोई सरकारी मदद नहीं पहुँची ।