राज्य
मध्यप्रदेश में आने वाले समय में एक लोकसभा खंडवा और तीन विधानसभा रैगांव , जोबट और पृथ्वीपुर सीटों पर उपचुनाव होना है , भाजपा ने इन चुनावों में कई कांग्रेस नेताओ को अपने पाले में ले लिये है इसके बावजूद कांग्रेस चारो सीटों पर भाजपा से मजबूत नजर आ रही है , कांग्रेस में चुनावों की कमान टीम कमलनाथ ने संभाल रखी है , इसी कड़ी में आज नाथ जोबट विधानसभा के चंद्रशेखर आजाद नगर , भाभरा पहुंचे , नाथ ने यहां अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए , चुनावों को देखते हुए कमलनाथ ने चारो सीटों के मतदाताओं के लिए एक संदेश भी जारी किया |